img-fluid

‘भारत रत्न के हकदार हैं मनमोहन, मोदी सरकार ने किया अपमान’, निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार हुआ तो भड़के राहुल गांधी

December 28, 2024

नई दिल्ली: आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार वाली जगह और स्मारक स्थल को लेकर राजनीति जोरों पर है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर अपमान करने का आरोप लगाया है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कहा, “भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका सरासर अपमान किया गया है. एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं.”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए, ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए. डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान (भारत रत्न) और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.”

Share:

चुनाव प्रचार में पहली बार अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला

Sat Dec 28 , 2024
डेस्क: आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार इंडिया गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस पर हमला बोला है. दिल्ली में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अब तो बीजेपी की हालत ये हो गई है कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved