img-fluid

Manjul Tripathi को बनाया गया Madhya Pradesh NSUI President

October 03, 2021

भोपाल। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने मध्य प्रदेश में मंजुल त्रिपाठी (Manjul Tripathi) को एनएसयूआइ (NSUI) का अध्यक्ष बनाया है। एआइसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) ने इस बदलाव की जानकारी दी। मध्य प्रदेश में एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व अध्यक्ष विपिन वानखेड़े (Vipin Wankhede) द्वारा द्वारा किए गए कार्यों की सरहना की। उल्लेखनीय है कि विपिन वानखेड़े ने विधायक बनने के बाद अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताई थी। इसको लेकर वे पहले भी बयान दे चुके थे कि नया अध्यक्ष बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की। जहां रीवा के मंजुल त्रिपाठी को नई जिम्मेदारी दी गई है। उनको रीवा जिले के एनएसयूआई अध्यक्ष से प्रमोट करते हुए मध्यप्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि छत्तीसगढ़ में नीरज पाण्डेय को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। 4 साल पहले विंध्य के अग्रणी महाविद्यालय टीआरएस कॉलेज से राजनीति का ककहरा सीखा। साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आज यहां तक पहुंचा हूं। इसके लिए जिले के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

एक दर्जन थे प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार
एनएसयूआई सूत्रों की मानें तो मंजुल त्रिपाठी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की राह आसान नहीं थी। विपिन वानखेड़े के बाद करीब एक दर्जन दावेदार मैदान में थे। ऐसे में पार्टी आला कमान ने सभी नेताओं से वन टू वन चर्चा की। दावेदारों में आशुतोष चौकसे भोपाल, कोविद ठाकुर मंडला, सचिन द्विवेदी ग्वालियर, शिवराज सिंह यादव ग्वालियर, आकाश शर्मा मुरैना, प्रितेश शर्मा उज्जैन, अमित पटेल इंदौर, यशवीर सिंह गोयल देवास, मंजुल त्रिपाठी रीवा, दिव्यांशु मिश्रा कटनी, करण समतेश्वर जबलपुर और विजय रजक जबलपुर आदि रेस में शामिल थे।

Share:

Chhindwara को बर्बाद करना चाहते हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री!

Sun Oct 3 , 2021
गौरीशंकर बिसेन से जुड़ा भाजपा नेता और बिजली कंपनी के अफसर का ऑडियो वायरल भोपाल। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) छिंदवाड़ा जिले को बर्बाद करना चाहते हैं। बिसेन से जुड़ा छिंदवाड़ा (Chhindwara) के भाजपा नेता (BJP leader) और बिजली कंपनी के अफसर का कथित ऑडियो वारयरल (Audio Viral) हुआ है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved