भोपाल। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने मध्य प्रदेश में मंजुल त्रिपाठी (Manjul Tripathi) को एनएसयूआइ (NSUI) का अध्यक्ष बनाया है। एआइसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) ने इस बदलाव की जानकारी दी। मध्य प्रदेश में एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व अध्यक्ष विपिन वानखेड़े (Vipin Wankhede) द्वारा द्वारा किए गए कार्यों की सरहना की। उल्लेखनीय है कि विपिन वानखेड़े ने विधायक बनने के बाद अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताई थी। इसको लेकर वे पहले भी बयान दे चुके थे कि नया अध्यक्ष बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
एक दर्जन थे प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार
एनएसयूआई सूत्रों की मानें तो मंजुल त्रिपाठी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की राह आसान नहीं थी। विपिन वानखेड़े के बाद करीब एक दर्जन दावेदार मैदान में थे। ऐसे में पार्टी आला कमान ने सभी नेताओं से वन टू वन चर्चा की। दावेदारों में आशुतोष चौकसे भोपाल, कोविद ठाकुर मंडला, सचिन द्विवेदी ग्वालियर, शिवराज सिंह यादव ग्वालियर, आकाश शर्मा मुरैना, प्रितेश शर्मा उज्जैन, अमित पटेल इंदौर, यशवीर सिंह गोयल देवास, मंजुल त्रिपाठी रीवा, दिव्यांशु मिश्रा कटनी, करण समतेश्वर जबलपुर और विजय रजक जबलपुर आदि रेस में शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved