img-fluid

डांस रियलिटी शो में मनीषा रानी बनीं ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर

March 03, 2024

मुंबई (Mumbai)। डांस रियलिटी शो झलक (dance reality show glimpse) दिखला जा का 11वां सीजन (11th season) खत्म हो चुका है। शो का ग्रैंड फिनाले (grand finale of the show) काफी धमाकेदार रहा है। हर किसी की ने अपनी परफॉर्मेंस से शो के जजेस के साथ दर्शकों का भी दिल जीता। लेकिन जिसे दर्शकों ने अपने कीमती वोट देकर जिताया वो कोई और नहीं बल्कि बिहार की मनीषा रानी हैं। ‘झलक दिखला जा 11’ के विनर का खिताब मनीषा ने जीता। मनीषा ने शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा को हराकर विनर की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही मनीषा को बड़ी रकम भी मिली।



एक बार फिर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने रचा इतिहास
मनीषा रानी ने शो के बीच में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। टॉप 5 फाइनलिस्ट में मनीषा के साथ धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा पहुंचे थे, जिसमें जनता से मिले वोटों के आधार पर मनीषा, शोएब और अद्रिजा ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई। वहीं, लास्ट में शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा को हराकर विनर की ट्रॉफी मनीषा ने अपने नाम की। बता दें कि ये दूसरी बार है जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने शो को जीता है। इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर एल्विश यादव ने बतौर वाइल्ड कार्ड मारी थी और शो के विनर बनें। मनीषा भी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रहीं थीं।

बॉलीवुड में जाना चाहती हैं मनीषा रानी
मनीषा रानी को विनर बनने के बार ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये मिले हैं। वहीं, उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये मिले। इसके साथ ही दोनों को दुबई के पास आइलैंड का ट्रिप भी मिला। मनीषा बिग बॉस ओटीटी 2 से काफी चर्चा में आई थी। वो सोशल मीडिया पर का एक जाना-माना चेहरा हैं। उनके बात करने का अंदाज न सिर्फ फैंस, बल्कि स्टार्स का भी दिल जीत लेता है।

Share:

मुनव्वर फारुकी ने उड़ाया हुमा कुरैशी का मजाक, अभिनेत्री ने कह डाली ये बात

Sun Mar 3 , 2024
डेस्क। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले शनिवार को आयोजित किया गया। इस दौरान मनीषा रानी को ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 का विजेता चुना गया। ग्रैंड फिनाले में अभिनेत्री हुमा कुरैशी हर्ष गुजराल और मुनव्वर फारुकी जैसे सितारों ने भी शिरकत की। इस दौरान सेट पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved