img-fluid

शराब नीति मामले में पहली बार CBI की चार्जशीट में आया मनीष सिसोदिया का नाम

April 25, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब शराब नीति मामले में सीबीआई (CBI) की चार्जशीट में पहली बार सिसोदिया का नाम दर्ज किया गया. सीबीआई ने मंगलवार (25 अप्रैल) को दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है.

दरअसल सीबीआई शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है. इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है.


अरविंद केजरीवाल से हुई थी पूछताछ
आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया. जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. पिछले हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने इस मामले में करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है.

मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती
इस बीच मंगलवार को मनीष सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि सीमा सिसोदिया एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. मनीष सिसोदिया का बेटा पढ़ाई के लिए विदेश में है.

Share:

छिंदवाड़ा में कांग्रेस की जीत नहीं पचा पा रही भाजपा, कमलनाथ को घेरने के लिए बनाया ये प्लान

Tue Apr 25 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में ‘मिशन छिंदवाड़ा’ की राजनीतिक लड़ाई को बीजेपी ने तेज कर दिया है. कांग्रेस दिग्गज कमलनाथ के अभेद्य किले यानी छिंदवाड़ा पर फतह के लिए बीजेपी ने दूसरे चरण की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इसे बीजेपी का अमेठी प्लान भी कहा जा रहा है. इसकी शुरुआत सोमवार को विंध्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved