नई दिल्ली। दिल्ली की नई शराब नीति (new liquor policy) मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को समन भेजा है. सीबीआई ने सिसोदिया को 17 अक्टूबर (आज) को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस में पहुंचने के लिए कहा है.
सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना(Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली की शराब नीति में अनियमितताओं की CBI जांच की सिफारिश की थी, जिसे पिछले साल नवंबर में लागू किया गया था.
CBI के अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी सीएम सिसोदिया को सोमवार की सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है. CBI ने इस मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बिग रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम (Managing Director Mutha Gautam) समेत कई लोगों से पूछताछ की है.
समन के बाद सिसोदिया का तंज
समन के बाद मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर तंज किया. साथ ही कहा कि 17 अक्टूबर को 11 बजे सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते. मनीष सिसोदिया को सीबीआई का समन मिलने के बाद इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
केजरीवाल ने की भगत सिंह से तुलना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से कर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके (मनीष सिसोदिया के) साथ हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved