img-fluid

मनीष सिसोदिया का भाजपा पर तंज, कहा- मोदी जी के दोस्तों की भर दी तिजोरी, अब कह रहे कुछ फ्री नहीं

August 13, 2022

नई दिल्ली। ‘फ्री की रेवड़ी’ पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (National spokesperson Sambit Patra) के तीखे हमले के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने भी भाजपा पर पलटवार किया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में पहली बार 75 सालों में ऐसे हालात हो गए हैं कि केंद्र सरकार (Central government) को दूध, दही, आटा और चावल पर टैक्स लगाना पड़ रहा है. गरीब आदमी (poor man) अपने बच्चों को दूध पिलाए तो उस पर भी टैक्स लगाना पड़ रहा है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में ऐसे हालात हो गए हैं कि केंद्र सरकार कह रही है कि हमारे पास पैसा नहीं है, हम सरकारी स्कूल नहीं बनवा सकते, सरकारी अस्पताल नहीं बनवा सकते, बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे सकते, गरीब लोगों को राहत की योजना नहीं दे सकते, पहली बार देश में ऐसे हालात बन गए हैं, ये हालात इसलिए बन गए हैं, क्योंकि इन्होंने टैक्सपेयर्स का दिया हुआ पैसा मोदी जी के दोस्तों की तिजोरी भरने पर लुटा दिया.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि टैक्सपेयर्स ने सरकार को इसलिए पैसा दिया कि आप हमारे बच्चों के लिए स्कूल बनवाइए, अस्पताल-सड़कें बनवाइए, बिजली-पानी दीजिए, लेकिन टैक्सपेयर्स के पैसे को इन चीजों में लगाने की जगह, इन्होंने मोदी जी के दोस्तों की तिजोरी भरने पर लगा दिया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने मोदी जी के दोस्तों के 10 लाख करोड़ के लोन माफ किए, उनका 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ किया. इस तरह से जनता का 15 लाख करोड़ रुपये अपने दोस्तों की तिजोरी में डालकर, उसके बाद कह रहे हैं कि अब जनता दूध पर भी टैक्स, दही पर भी टैक्स दे और सरकार की ओर से कोई चीज फ्री में नहीं मिलेगी. हर चीज की कीमत होगी.


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे नहीं, पढ़ेंगे तो फीस देनी होगी, सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना है तो पैसे दो, दवाइयां नहीं मिलेंगी, जब इनसे पूछा जाता है कि ऐसा क्यों हुआ? 75 साल में देश के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका क्यों आया कि ये कदम उठाने पड़े तो फिर ये इधर-उधर की बात करने लगते हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की पूरी पीसी देखी. मुझे लगा कि वो इस बात का जवाब देंगे, लेकिन वो इधर-उधर की बात करते रहे कि मनीष सिसोदिया ये है, दिल्ली सरकार ये है, वो सब ठीक है. अब बताओ कि अपने दोस्तों की तिजोरी भरने के लिए आपने देश इतनी बुरी हालत में क्यों पहुंचा दिया कि आज आपके पास स्कूल, अस्पताल खोलने के भी पैसे नहीं हैं. आप कह रहे हैं कि दूध, दही पर भी टैक्स लगेगा. इतनी बुरी हालत में देश की अर्थव्यवस्था को क्यों पहुंचा दिया?

आज प्रधानमंत्री के दोस्तवाद की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. आप गरीबों का खून चूस-चूस कर अपने दोस्तों की तिजोरी भर रहे हैं और जब सवाल उठा रहे हैं कि ये दोस्तवाद क्यों चल रहा है? इसकी वजह से टैक्स क्यों लगाना पड़ रहा है? इसकी वजह से सरकारी सुविधाओं पर पैसा क्यों लग रहा है? तो आप इधर-उधर की बात करते हैं. आज मैं आपके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर से एक बार अपील करता हूं कि आपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए 10 लाख करोड़ का कर्जा क्यों माफ किया? 5 लाख करोड़ का टैक्स क्यों माफ किया? जिस की वजह से आज देश में ये हालात हो गए हैं कि आपको ऐसी-ऐसी चीजों पर टैक्स लगाना पड़ रहा है, जो 75 सालों में कभी नहीं लगा. अब आपको ऐसा कहना पड़ रहा है कि फ्री में कुछ दिया तो देश बर्बाद हो जाएगा. इस हालत में आपने देश को क्यों धकेला? इस बात का जवाब आप दीजिए, इधर-उधर की बात मत करिए, इधर-उधर की बात तो आप करते ही रहे हैं.

वहीं मनीष सिसोदिया के वार पर दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने भी पलटवार किया. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि आज एक बार फिर से मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने आए और वहीं बात कही जो अरविंद केजरीवाल पिछले छह दिन से कह रहे हैं, लेकिन अभी तक ये नहीं बताया कि क्या आपने शराब माफिया को 144 करोड़ दिए या नहीं?

जहां तक 10 लाख करोड़ रुपये माफ करने की बात है तो वित्त मंत्री ने संसद में लिखित जवाब दिया है कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार देश में बनी है, आठ लाख करोड़ से ज्यादा का NPA वसूला जा चुका है, जहां तक आरोप पांच लाख करोड़ टैक्स माफ करने का है तो पिछले साल सात लाख करोड़ से ज्यादा का कॉरपोरेट टैक्स इकट्ठा हुआ, जो कि पहले से 30% ज्यादा है. हरीश खुराना ने कहा कि मैं मनीष सिसोदिया से यही कहना चाहूंगा कि आप इधर-उधर की बात मत करिए. ये बताइये कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन का इस्तीफा कब होगा और शराब माफिया को 1404 करोड़ का फायदा पहुंचाया या फिर नहीं? इसका जवाब दीजिए.

Share:

माकपा ने पश्चिम बंगाल में शुरू किया ‘चोर पकड़ो, जेल भरो’ आंदोलन

Sat Aug 13 , 2022
कोलकाता । माकपा (CPM) ने पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) ‘चोर धोरो, जेल भरो’ याने चोर पकड़ो, जेल भरो (‘Catch the Thief, Bharo Jail’) आंदोलन (Movement) शुरू किया (Launched) । बड़े-बड़े बैनर और तख्तियां हाथों में लेकर शहरों और गांवों की सड़कों पर माकपा के कार्यकर्ता घूम रहे हैं। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved