नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के उन आरोपों को सोमवार को खारिज कर दिया कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले (Delhi excise scam case) में पूछताछ के दौरान उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party (AAP)) छोड़ने की धमकी दी गई। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि सिसोदिया से प्राथमिकी में लगाए आरोपों और जांच के दौरान अभी तक मिले सबूतों को लेकर पूछताछ की गई। यही नहीं, एजेंसी ने कहा, ‘‘उनके बयान की पुष्टि की जाएगी और जांच की आवश्यकता के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ सीबीआई ने कहा कि मीडिया के कुछ वर्गों ने एक वीडियो प्रसारित की, जिसमें सीबीआई कार्यालय से निकलते हुए सिसोदिया ने कैमरे पर कहा कि उन्हें पूछताछ के दौरान अपना राजनीतिक दल छोड़ने की धमकी दी गयी तथा उन्होंने इसी तरह के आरोप लगाए।
CBI ने एक बयान में कहा, ‘‘सीबीआई ऐसे आरोपों का कड़ा खंडन करती है और दोहराती है कि सिसोदिया से पूछताछ प्राथमिकी में उनके खिलाफ लगे आरोपों के अनुसार ही पेशेवर तथा कानूनी तरीके से की गई। मामले की जांच कानून के अनुसार जारी रहेगी।’’ सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया से प्राथमिकी में लगाए आरोपों और जांच के दौरान अभी तक मिले सबूतों को लेकर पूछताछ की गई। एजेंसी ने कहा, ‘‘उनके बयान की पुष्टि की जाएगी और जांच की आवश्यकता के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
इससे पहले सीबीआई ने आबकारी घोटाला मामले के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि वह पूर्वाह्न सवा 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। उन्हें सीधे पहली मंजिल पर भ्रष्टाचार रोधी शाखा के कार्यालय ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री से दिल्ली सरकार की आबकारी नीति, कारोबारी विजय नायर समेत अन्य आरोपियों से उनके संबंध और मामले में तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के विभिन्न पहलुओं पर नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात किए बगैर ही सफेद रंग की अपनी एसयूवी कार में एजेंसी के कार्यालय से रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि उन्हें मंगलवार को पेश होने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया है।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में सिसोदिया ने दावा किया कि उन पर ‘आप’ छोड़ने का दबाव बनाया गया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कहती है कि आबकारी घोटाला 10,000 करोड़ रुपये का है। मैंने सीबीआई कार्यालय में पाया कि कोई घोटाला नहीं है और मामला फर्जी है। मेरे खिलाफ फर्जी मामला भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ को दिल्ली में सफल बनाने का षड्यंत्र है।’’
आप छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया- सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया। मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री पद पाने या जेल की सजा काटने की पेशकश की गयी। जब मैंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है तो मुझे कहा गया कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी कोई मामला नहीं था लेकिन फिर भी वह जेल में हैं।’’ सिसोदिया ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि मैं आप में क्यों हूं और मुझे पार्टी छोड़ने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की। उन्होंने कहा कि मैं जेल जा सकता हूं और मेरे खिलाफ मामला जारी रहेगा। मैंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आया, मैं ईमानदारी से काम करने के लिए राजनीति में आया हूं। मैंने साफ कहा कि मुझे खुशी होती जब रिक्शा चलाने वाले का बेटा इंजीनियर बनता है और मुख्यमंत्री बनने के बारे में मैं नहीं सोच रहा।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved