नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत तिहाड़ जेल के 1 नंबर जेल में रखा गया है। अंडर ट्रायल व्यक्ति को जेल नं 1 में नहीं रखा जाता है। यहां देश के खतरनाक-हिंसक अपराधियों को रखते हैं जो एक इशारे पर हत्या कर देते हैं।
केजरीवाल ने लगाया ध्यान : हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के आरोपों से इंकार किया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि मनीष सिसोदिया को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए।
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आज 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार केजरीवाल ध्यान करेंगे।
देश की बेहतरी’ के लिए पूरे दिन चलने वाली पूजा शुरू करने से पहले केजरीवाल राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। केजरीवाल ने कहा कि स्कूल अस्पताल बनाने वालों को प्रधानमंत्री जेल भेज रहे हैं। खरबों लूटने वालों को प्रधानमंत्री मोदीगले लगा रहे हैं। देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved