• img-fluid

    CBI की ओर से मनीष सिसोदिया को फिर मिला समन, गरमाई दिल्ली की राजनीति

  • February 18, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi ) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) की ओर से एक बार फिर समन मिलने पर दिल्ली में बीजेपी (BJP) और आप (APP) के बीच सियासत तेज हो गई है। आप ने जहां इसे दिल्ली के बच्चों के लिए की जा रही शिक्षा की अच्छी व्यवस्था को रोकने की कोशिश करार दिया है। वहीं, बीजेपी ने कहा है कि अगर आपने गलत नहीं किया है तो डरते क्यों है. जाइए, जो भी सवाल पूछा जाए, उसका जवाब दीजिए. ये बेचारा पॉलिटिक्स मत करिए।


    मेरे खिलाफ पूरी ताकत लगाई’
    मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि सीबीआई ने कल यानी रविवार को एक बार फिर बुलाया है. मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई और ईडी (CBI & ED) की पूरी ताकत लगा रखी है. इन्होंने मेरे घर पर रेड की. बैंक लॉकर की तलाशी की, लेकिन कहीं भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. इसके आगे उन्होंने लिखा है कि मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है. ये उसे रोकना चाहते हैं. उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने का वादा करते हुए लिखा है कि मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और आगे भी करूंगा।

    बीजेपी ने पूछा हाय तौबा क्यों?
    मनीष सिसोदिया के समन पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा है कि एक बार फिर हर बार की तरह मनीष सिसोदिया और केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता, जब भी कोई समन (summon) आता है, तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इतना है हाय तौबा क्यों मचाते हैं. ये बेचारा पॉलिटिक्स आप क्यों करते हो, अगर आपने कुछ नहीं किया तो आप घबराते क्यों हो ? हां, अगर आपने कुछ किया है तो ये मोदी की सरकार है, छोड़ेंगे नहीं आपको. इसलिए कल जाइए, जो भी सवाल पूछा जाए, उसका जवाब दीजिए. ये बेचारा पॉलिटिक्स मत करिए।

    Share:

    सचिन पायलट को अब भी राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो जाने की उम्‍मीद, जानिए क्‍या है कारण ?

    Sat Feb 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के भीतर पिछले 70 दिनों में 7वीं बार अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच सियासी द्वंद चर्चा में है. सचिन पायलट ने एक इंटरव्यू में सितंबर की घटना का जिक्र किया है और अशोक गहलोत के 2 मंत्रियों समेत 3 नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved