img-fluid

मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, कल होगी सुनवाई

March 03, 2023

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में बेल एप्लिकेशन फाइल की है. मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सलाह पर निचली अदालत में बेल एप्लिकेशन फाइल की है. सिसोदिया की याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी. शनिवार को ही मनीष सिसोदिया की 5 दिन की सीबीआई (CBI) रिमांड खत्म हो रही है.

वहीं शनिवार को ही उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश भी किया जाएगा. आप नेता फिलहाल 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि था कि उन्हें राहत पाने के लिए पहले हाईकोर्ट में जाना चाहिए.


गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया से लगभग 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी और फिर गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया था.

28 फरवरी को मनीष सिसोदिया ने दे दिया था इस्तीफा
28 फरवरी को मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि आपको राहत के लिए पहले हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए. इस बीच सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद 28 फरवरी को ही मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया. दिल्ली सरकार के कुल 33 विभागों में 18 विभाग अकेले मनीष सिसोदिया संभाल रहे थे. उनके पास वित्त और शिक्षा मंत्रालय सहित अहम विभाग थे.

Share:

कर्नाटक के भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा का केएसडीएल बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Fri Mar 3 , 2023
बेंगलुरू । कर्नाटक के भाजपा विधायक (Karnataka BJP MLA) मदल विरुपक्षप्पा (Madal Virupakshappa) ने अपने बेटे को (To His Son) 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए (Taking Bribe of Rs. 40 Lakh) गिरफ्तार किए जाने के बाद (After being Arrested) शुक्रवार को कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) बोर्ड के अध्यक्ष पद से (From […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved