नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में 27 साल बाद अपना सीएम बनाने जा रही है। इस बीच, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है।
बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘पटपड़गंज के विधायक ऑफिस से मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सारा सरकारी सामान चोरी कर लिया है। मनीष सिसोदिया और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक ऑफिस से AC, कुर्सी, पंखे और LED सब चुरा लिए हैं।’
इस बारे में PWD के जेई वेद प्रकाश का कहना है की उन्होंने विधायक ऑफिस को कोई सामान ही नहीं दिया था। वहीं, मनीष सिसोदिया का जो विधायक प्रतिनिधि है। उसका कहना है कि एक भी सरकारी सामान हम नहीं ले गए हैं। जो हमारा सामान था। कार्यकर्ताओं का सामान था वही ले कर गए हैं।
इसके साथ ही सिसोदिया के प्रतिनिधि ने ये भी कहा कि जो 2 AC गायब होने का आरोप लगा रहे हैं, वो AC किराए पर लिया गया था। जिसका AC था वो ले गए। बीजेपी विधायक द्वारा मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों पर अभी आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved