नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) बुरा फंसे हुए हैं। कई महीनों से जेल में कैद सिसोदिया (Manish Sisodia) को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है। इस बीच शनिवार को उनकी मुलाकात अपनी पत्नी सीमा से मिलने का मौका मिल गया। असल में शुक्रवार को कोर्ट ने ही सिसोदिया को पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी। उसी वजह से मथुरा स्थित अपने घर पर वे सुबह 10 बजे से शाम को पांच बजे तक रहे भी।
नाराज क्यों हो गए केजरीवाल?
भारी पुलिसफोर्स के बीच मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा से मिलने पहुंचे थे। उस मुलाकात के बाद जब सिसोदिया वापस जेल के लिए निकले, उनकी पत्नी भावुक हो गईं। उन्हें देख आप नेता की आंखें भी भर आईं और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। अब उस तस्वीर को शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये तस्वीर बेहद पीड़ादायी है। ऐसा शख़्स जिसने देश के गरीब बच्चों को एक उम्मीद दी, क्या उसके साथ ऐसा अन्याय सही है? अब सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और ज्यादा नाराज हो गए हैं और उन सभी की तरफ से मांग की जा रही है कि मनीष सिसोदिया की तुरंत रिहाई हो। वैसे इस समय सिसोदिया अगर मुश्किलों में फंसे हुए हैं तो सीएम अरविंद केजरीवाल की चुनौतियां भी कम नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved