मशहूर एंकर और अभिनेता मनीष पॉल कल यानी 3 अगस्त को 39 साल के हो जायेगे। 3 अगस्त, 1981 को दिल्ली के मयूर विहार में जन्मे मनीष पॉल एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपना स्कूल एपीजे स्कूल, शेख सराए नई दिल्ली से पूरा किया। अपने स्कूल को पूरा करने के बाद उन्होंने कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज से पर्यटन में बी.ए. किया। इसके बाद वह अपनी दादी के पासी चेम्बुर(मुंबई) चले गए।मनीष को बचपन से ही एंकरिंग और अभिनय में गहरी रूचि थी।वह अपने स्कूल और कॉलेज में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को होस्ट किया करते थे। पढाई पूरी करने के बाद जब वह मुंबई आ गए तो वहां उन्हें साल 2002 में स्टार प्लस पर संडे टैंगो शो को होस्ट करने का मौका मिला । इसके साथ ही वह म्यूजिक के साथ वीजे भी बने रहे, और रेडियो सिटी के सुबह ड्राइव टाइम शो कसकाई मुंबई के साथ एक रेडियो जॉकी भी रहे। मनीष ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत घोस्ट बना दोस्त से की है। उसके बाद मनीष ने तमाम सीरियल्स में छोटे-छोटे किरादर निभाए। इन धारावाहिकों में छूना है आसमान, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी,हनीमून होटल, गेस्ट हाउस आदि शामिल हैं। लेकिन मनीष को टीवी इंडस्ट्री में पहचान बतौर जीटीवी के शो सारे गा मा पा छोटे उस्ताद शो से मिली। वह इस शो में बतौर टीवी होस्ट नजर आये। इसके पहले वह जी टीवी के ही शो घर घर में और डांस इंडिया डांस लिट्ल मास्टर को भी होस्ट कर चुके थे। इन सब के अलावा वह झलक दिखला जा,डांस के सुपरस्टार, इंडिआज गॉट टैलेंट, इंडियन आइडल, नच बलिये आदि रियलिटी शो को भी होस्ट कर चुके है और इसमें उन्हें अपर सफलता भी मिली।
रियलिटी शोज के अलावा मनीष जियोग्राफिक शो साइंस ऑफ स्टुपिड में भी बतौर होस्ट नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्म अवार्ड शो को भी होस्ट किया। मनीष पॉल की बेहतरीन होस्टिंग के लिए उन्हें 2011 में जी-सिने अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इन सब के अलावा मनीष कई फिल्मों में भी नजर आये। जिसमें साल 2013 में आई फिल्म मिकी वायरस में एली अवराम के साथ मुख्य भूमिका में नजर आये। हालांकि यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा मनीष तीस मार खान, एबीसीडी:एनी बडी डांस, रणबंका, तेरे बिन लादेन 2 , बा बा ब्लैकशिप आदि शामिल हैं।
हाल में में मनीष ने देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारन लगे लॉकडाउन के दौरान एक शार्ट फिल्म का भी निर्माण किया,जिसका नाम था ‘व्हॉट इफ’ और इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था ।फिल्म की कहानी लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त के इर्द-गिर्द घूमती है।इस फिल्म में खुद मनीष ने अभिनय भी किया। फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया था।
मनीष पॉल ने अपनी बंगाली दोस्त संयुक्ता पॉल से साल 2007 में शादी की।मनीष और संयुक्ता की एक प्यारी सी बेटी है,जिसका नाम सैशा पॉल है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले मनीष पॉल अपनी दिलचस्प मेजबानी के कारण दर्शकों के बीच काफी पसंद किये जाते हैं।उनके चाहनेवालों की संख्या लाखों में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved