• img-fluid

    मणिपुर की धरती फिर हुई लाल, दो गुटों के बीच फायरिंग में 5 की मौत

    September 07, 2024

    इंफाल: कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़प का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ सप्‍ताहों से मणिपुर में कमोबेश शांति बरकरार थी, लेकिन अब एक बार फिर से पूर्वोत्‍तर भारत हिंसा की आग में झुलसने लगा है. रॉकेट अटैक से छाई दहशत अभी समाप्‍त भी नहीं हुई थी कि शनिवार अहले सुबह एक बार फ‍िर से दो गुटों में हिंसक टकराव हो गया. हिंसा की ताजा घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. हिंसक टकराव की यह घटना प्रदेश के जिरीबाम जिले में हु्ई है. दूसरी तरफ, सुरक्षाबलों ने विशेष अभियान चलाकर चुरचांदपुर जिले में उग्रवादियों के 3 बंकरों को तबाह कर दिया.


    मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह सो रहा था. वहीं, 4 लोग दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी में मारे गए. अधिकारी के मुताबिक उग्रवादी जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में घुसे और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 3 उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई.

    Share:

    उत्तर प्रदेश पुलिस का अजब-गजब कारनामा, मृतक को बना दिया आरोपी

    Sat Sep 7 , 2024
    बदायूं: यूपी पुलिस ने एक मृत व्‍यक्ति को आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. इस अजब कारनामा के कारण अब बदायूं पुलिस जांच करने की बात कह रही है. पुलिस ने 9 साल पहले मृतक के खिलाफ चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल कर दी है. जब नोटिस मृतक के घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved