• img-fluid

    Manipur Violence: बदतर होते जा रहे हैं हालात, गोलीबारी के बीच उपद्रवियों ने फूंका स्कूल

  • July 24, 2023

    इंफाल (Imphal)। मणिपुर में हिंसा (Manipur violence) का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब गोलीबारी (Shootout) के बीच स्कूल को आग लगाए (set fire to the school) जाने की खबर भी सामने आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की सामग्री का नुकसान हुआ है। हालात विष्णुपुर और चूड़ाचांदपुर (Vishnupur and Churachandpur) में ज्यादा खराब होते नजर आ रहे हैं। साथ ही राज्य में दो महिलाओं को नग्न घुमाए जाने का मामला भी गरमाया है।

    खबर है कि चूड़ाचांदपुर और विष्णुपुर जिले के सीमा क्षेत्र में उपद्रवियों ने स्कूल में आग लगा दी। साथ ही क्वाक्ता क्षेत्र में हुई हिंसा के बीच एक महिला को भी गोली लगी है। तत्काल इलाज के लिए उसे राजधानी इंफाल ले जाया गया। बीते दिनों में फिर भड़की हिंसा के चलते रविवार सुबह तक कई हिस्सों में गोलीबारी होती रही।


    एहतियात के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। स्कूल की घटना को लेकर प्रबंधन का कहना है कि 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। घटना में किताबें, फर्नीचर और बर्तन तबाह हो गए। 3 मई को शुरू हुई हिंसा के बाद से ही मणिपुर का यह स्कूल खाली पड़ा है। इधर, सरकार पहले ही स्कूलों को दोबारा खोले जाने के आदेश जारी कर चुकी है।

    स्कूल का नाम चिल्ड्रन्स ट्रेजर हाईस्कूल (Children’s Treasure High School) बताया जा रहा है। यहां के मालिक लियान खो थाग वेइफी बताते हैं, ‘खुशकिस्मती है कि कोई भी भवन की पहली मंजिल पर नहीं था। भवन के आसपास कई घरों को आग लगा दी गई थी, जिसके चलते हम पहले ही इस हमले का अनुमान लगा रहे थे।’ स्कूल का चौकीदार पहले ही अपने परिवार को लेकर भाग चुका है।

    अब इस ताजा घटना के बाद मणिपुर के हिंसा से प्रभावित अन्य इलाकों में स्कूलों पर खतरा मंडराने लगा है। अगर ऐसा ही रहा तो राज्य में शिक्षा पर भारी असर पड़ सकता है।

    Share:

    Delhi-NCR में फिर बाढ़ का खौफ, यमुना 'लाल' निशान के पार, हिंडन भी उफान पर

    Mon Jul 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर और पश्चिमी भारत (North and West India) के अधिकांश हिस्से बाढ़, बारिश और बादल फटने (Flood, rain and cloudburst incidents) की घटनाओं से बेहाल हैं। कश्मीर से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र तक विभिन्न राज्यों में रविवार को भी भारी बारिश (Heavy rain) से जनजीवन अस्त-व्यस्त (busy life) हो गया है। दूसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved