• img-fluid

    Manipur violence: डीजी CRPF इंफाल रवाना, महाराष्ट्र की रैली रद्द कर दिल्ली आए अमित शाह

  • November 17, 2024

    नई दिल्ली. मणिपुर (Manipur) में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. रविवार को मणिपुर की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने महाराष्ट्र के विदर्भ की रैलियां रद्द कर दीं और नागपुर से दिल्ली लौट आए. वहीं, सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल को मणिपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह कदम राज्य की सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में बढ़ती हिंसा से संबंधित एक अल्टीमेटम के बाद उठाया गया है.

    बता दें कि मणिपुर में हालात फिर से बिगड़ते दिख रहे हैं. सीआरपीएफ कैंप पर उग्रवादियों के हमले के बाद राज्य में संघर्ष तेज़ हो गया है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां मैतेई और कुकी समूहों के बीच महत्वपूर्ण जातीय तनाव है. मणिपुर में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए हैं.


    विधायकों के घरों को लगाई आग
    बता दें कि जिरीबाम जिले की एक नदी से 6 लापता व्यक्तियों के शवों के मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज्य में हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर हमला बोल दिया. इसके बाद, राज्य सरकार ने पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया और कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

    दरअसल, सोमवार से लापता दो महिलाओं और एक बच्चे के शव शनिवार को जिरीबाम के बारक नदी से बरामद हुए, जबकि तीन अन्य शव, जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे वह शुक्रवार की रात को मिले थे. इन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

    कुछ दिन पहले मणिपुर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में कम से कम 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया था, जो जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे.

    Share:

    MP : खरगोन में SDM की गाड़ी और ईको वाहन के बीच टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल

    Sun Nov 17 , 2024
    खरगोन. खरगोन (Khargone) शहर कोतवाली के डायवर्जन रोड पर रविवार सुबह सेंधवा एसडीएम (SDM) की स्कॉर्पियो (scorpio) और ईको (eco) वाहन की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर टर्न हो रहा था, जबकि एसडीएम की स्कॉर्पियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved