इंफाल (Imphal)। मणिपुर (Manipur Violence) के नोनी जिले (Noney District) में शुक्रवार को सुरक्षा बलों (Security forces) ने दो आतंकियों (killed two terrorists) को मार गिराया। मुठभेड़ (Encounter) में सेना के दो जवानों के साथ ही एक नागरिक भी घायल हुआ है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने तीन लोगों को अगवा भी किया है। घटना खोंगांग पुलिस थाना क्षेत्र के रेंगपांग की है।
सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-इसाक मुइवाह (एनएससीएन-आईएम) के सशस्त्र समूह ने गांव पर धावा बोला और तीन लोगों को अपहरण कर ले गए। आतंकियों को सुरक्षा बलों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आंतकी मारे गए। हालांकि इस बीच बचे हुए आतंकी ग्रामीणों को अगवा करने में सफल रहे। मुठभेड़ के दौरान दो सैनिक और एक ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें नुंगबा के प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें इंफाल रेफर कर दिया गया है। अगवा किए गए लोगों को आतंकियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है।
हथियार तस्करी में एनएससीएन-आईएम नेता गिरफ्तार
हिंसाग्रस्त मणिपुर में सशस्त्र समूहों को हथियार आपूर्ति करने के आरोप में एनएससीएन-आईएम के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार किया गया है। सेना ने बताया अपम उर्फ नगथिंगपम शिमराह भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की तस्करी की कोशिश में दबोचा गया है।
पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज करने पहुंची पुलिस
मणिपुर पुलिस शुक्रवार को उन दो महिलाओं के बयान लेने पहुंची, जिनसे भीड़ ने 4 मई को निर्वस्त्र परेड कराई थी। पुलिस ने बताया कि महिलाओं के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पुलिस की महिला अधिकारियों और कर्मियों की एक अलग टीम बनाई गई है। शुक्रवार को टीम ने दोनों महिलाओं और उनके परिवारों से मुलाकात की और उनके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने मामले में अब तक एक किशोर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि एक-दो दिन के भीतर आयोग मणिपुर हिंसा में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों के मामलों पर एक रिपोर्ट सौंपने जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved