img-fluid

Manipur: पुलिस अफसर के अपहरण के बाद बढ़ा तनाव, असम राइफल की चार कॉलम तैनात

February 28, 2024

इंफाल (Imphal)। मणिपुर (Manipur) में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Senior police officer) के अपहरण के बाद तनाव और बढ़ गया है। जिसके बाद सेना को बुलाया गया है। इतना ही नहीं, इंफाल पूर्वी जिले (Imphal East District) में असम राइफल (Assam Rifles deployed) की चार कॉलम भी तैनात करनी पड़ी है। गौरतलब है कि मैतेई समूह अरामबाई तेंगगोल (Meitei group Arambai Tenggol) के कैडरों ने पुलिस अधिकारी को उनके घर से अगवा किया था।


अधिकारियों ने बताया कि अगवा किए गए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मणिपुर पुलिस के ऑपरेशन विंग में तैनात हैं। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी को मुक्त करा लिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे पुलिस अधिकारी को अगवा किया गया। अरामबाई तेंगगोल के कैडरों ने इंफाल पूर्व में कुमार के घर पर हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग की। कुमार ने वाहन चोरी के मामले में इस समूह के छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसकी वजह से उन पर हमला किया गया।

हमला करने के बाद बचाव प्रयासों के बाद बिगड़े हालात के चलते राज्य सरकार को सेना की मदद लेनी पड़ी। अधिकारियों ने कहा कि असम राइफल्स की चार टुकड़ियों की मांग की गई और उन्हें उस क्षेत्र के आसपास तैनात किया गया जहां घटना हुई थी। सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम घाटी क्षेत्रों में लागू नहीं है।

Share:

Himachal Crisis : राज्यपाल से मिले पूर्व CM जयराम ठाकुर, बोले- सस्पेंड किए जा सकते हैं BJP विधायक

Wed Feb 28 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार(congress government) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ये संकट मंगलवार को उस समय आया जब कांग्रेस के छह विधायकों (Six Congress MLAs)ने राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha elections) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग (cross voting)की। भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved