• img-fluid

    Manipur: पिछले 24 घंटों से हिंसा की कोई घटना नहीं, लूटे गए हथियारों वापस कर रहे लोग

  • June 04, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। मणिपुर (Manipur) में लगातार हो जातीय हिंसा (Violence) के बीच एक राहतभरी खबर आई है। राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) ने कहा कि मणिपुर में पिछले 24 घंटे में हिंसा की कोई घटना (No incident of violence in last 24 hours ) नहीं हुई साथ ही बताया कि राज्य में शनिवार को पूरी तरह से शांति रही।

    राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की अपील के बाद शुक्रवार को 140 से अधिक हथियारों और गोला-बारूद के अलावा 35 और हथियार और गोला-बारूद सौंपे गए हैं। मणिपुर में कुल 88 बम भी बरामद किए गए।


    सीआरपीएफ के पूर्व महानिदेशक सिंह ने कहा कि मणिपुर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। शुक्रवार शाम से हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना मणिपुर की घाटियों और पहाड़ियों के बीच बफर जोन में गश्त कर रही है और उन क्षेत्रों में शांति बनी हुई है।

    उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद से लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं। आम जनता, नागरिक समाज संगठन और प्रमुख नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और शांति बहाल करने में मदद कर रहे हैं। सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि 12 घंटे के लिए अधिकतर जगहों से कर्फ्यू हटा लिया गया और जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

    Share:

    केन्द्र सरकार ने पैरासिटामोल सहित फौरन आराम देने वाली 14 दवाओं पर लगाया प्रतिबंध

    Sun Jun 4 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian Government) ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं (14 fixed dose combination medicines ) पर रोक लगा दी है। ये दवाएं अब बाजार में नहीं मिलेंगी। इनमें कई दवाएं ऐसी हैं, जो फटाफट आराम तो देती हैं, लेकिन इनसे लोगों को नुकसान भी होता है। केंद्र सरकार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved