इंफाल। मणिपुर (Manipur) में पिछले साल मई में भड़की हिंसा (Violence) अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में कई मंत्रियों (Ministers) और विधायकों के घर फूंक (House Burn) दिए गए, जिसके चलते सभी डर में हैं। ऐसे में यहां के एक मंत्री ने पूर्वी इंफाल जिले (Imphal District) में अपने पैतृक घर को भीड़ के हमले से बचाने के लिए आवास के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ और लोहे के जाल का निर्माण कराया है। इतना ही नहीं बल्कि सुरक्षा बलों के लिए अस्थायी बंकर भी बनाए हैं।
मणिपुर के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो मेइतेई के खुरई स्थित पैतृक घर पर 16 नवंबर को भीड़ ने हमला किया था। मंत्री ने कहा कि पिछले साल तीन मई के बाद से अबतक तीन बार हमला हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘घर की रक्षा के लिए कंटीले तार की बाड़ और लोहे का जाल लगाना जरूरी था। 16 नवंबर को प्रदर्शनकारी आगजनी, लूट और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इलेक्ट्रिक ड्रिल और हथौड़े लेकर आए थे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved