img-fluid

मणिपुर चुनाव तारीखों में बदलाव, अब 28 फरवरी और 5 मार्च को होगा मतदान

February 11, 2022

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मणिपुर विधानसभा (Election Commission Manipur Assembly) के लिए दो चरणों में होने वाले मतदान की तारीखों में बदलाव किया है। पहले चरण के लिए अब 28 फरवरी (सोमवार) और दूसरे चरण के लिए 5 मार्च (शनिवार) को मतदान होगा।

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के लिए 1 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 4 फरवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। मणिपुर में 7 और 8 फरवरी को चुनाव तैयारियों की समीक्षा के दौरान राजनीतिक दलों और अधिकारियों से हुए संवाद के बाद जमीनी स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।



उल्लेखनीय है कि राज्य के ईसाई समुदाय ने रविवार को मतदान कराए जाने पर आपत्ति जताई थी। चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को अन्य चार राज्यों के साथ मणिपुर में विधानसभा मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी । इसके तहत 27 फरवरी को पहले चरण और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होना था। एजेंसी

Share:

अब लोग पूछ रहे, मुस्कान के साथ जो कुछ हुआ, क्या वो स्क्रिप्टेड था?

Fri Feb 11 , 2022
कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी में स्कलू-कॉलेजों में हिजाब (Hijab) पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रही है. ऐसे में अब लोग पूछ रहें है कि उडुपी का विवाद मांड्या के कॉलेज कैसे पहुंचा? मुस्कान के साथ जो कुछ हुआ, क्या वो स्क्रिप्टेड था? घटना से ठीक पहले 5 कैमरामैन (Cameraman)कॉलेज में क्या कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved