img-fluid

कौन है मेनिका? जिसने कांग्रेस को चुनावी बॉन्‍ड से दिए 5 लाख रुपये का चंदा

March 22, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। चुनावी बॉन्ड (electoral bond)खरीददारों की सूची में मोनिका नामक एक महिला (a woman named monica)ने कांग्रेस (Congress)को चुनावी बॉन्ड के जरिए पांच लाख रुपये का चंदा (Chanda)दिया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा निर्वाचन आयोग को बृहस्पतिवार को सौंपे गए विवरण से यह जानकारी मिली है। मोनिका का केवल पहला नाम ही इस सूची में दर्ज किया गया है। उन्होंने अक्टूबर 2021 में पांच चुनावी बॉन्ड खरीदे जिनमें से प्रत्येक की कीमत एक लाख रुपये थी। मोनिका ने कांग्रेस पार्टी को चुनावी बॉन्ड के जरिए कुल पांच लाख रुपये दिए गए हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बृहस्पतिवार को चुनावी बॉन्ड के संबंध में अपने पास मौजूद सारी जानकारी निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दी। इसके बाद, निर्वाचन आयोग ने चंदा देने वालों और इसे प्राप्त करने वालों की दो अलग-अलग सूचियां अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी।


‘लॉटरी किंग’ ने दलों को करोड़ों चंदा दिया

द्रमुक को सबसे ज्यादा चंदा देने वाली और चुनावी बॉन्ड की शीर्ष खरीददार कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दलों को भी बॉन्ड के जरिये चंदा दिया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा निर्वाचन आयोग को गुरुवार को सौंपे गए विवरण से यह जानकारी मिली है।

‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के स्वामित्व वाली कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अक्तूबर 2022 तक कम से कम 285 करोड़ रुपये का दान दिया। वहीं, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पहले के खुलासे के अनुसार उसे फ्यूचर गेमिंग से 509 करोड़ रुपये मिले थे। आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार भाजपा को फ्यूचर गेमिंग से चुनावी बॉन्ड के जरिये कम से कम 100 करोड़ रुपये मिले, जबकि युवजन श्रमिक रायतु (वाईएसआर) कांग्रेस को 150 करोड़ रुपये से अधिक मिले। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को भी फ्यूचर गेमिंग से चंदा मिला। क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड ने सत्तारूढ़ भाजपा को चुनावी बॉन्ड के जरिये 395 करोड़ रुपये और शिवसेना को 25 करोड़ रुपये दिए।

Share:

US: दुनिया में पहली बार किसी व्यक्ति में प्रत्यारोपित की गई सूअर की किडनी, ठीक हो रहा मरीज

Fri Mar 22 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (Massachusetts General Hospital) ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है कि सूअर की किडनी (Pig kidney) किसी जीवित व्यक्ति में प्रत्यारोपित की गई है। इसके अलावा दो पुरुषों को पिग हार्ट ट्रांसप्लांट (सूअरों से हृदय प्रत्यारोपण) किया गया था, हालांकि दोनों की कुछ महीनों के भीतर मृत्यु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved