महिदपुर रोड। दीपावली के अगले दिन शुक्रवार को नगर की महिलाओं ने पड़वा पर्व मनाया और गोवर्धन पूजा की। इस दिन सुबह से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लग रही थी और इसके बाद लोग एक-दूसरे से मुलाकात कर दीपावली की बधाईयाँ दे रहे थे।
पड़वा तथा गोवर्धन पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने विभिन्न मोहल्लों एकत्रित होकर में गाय-भैंस के गोबर से गोवर्धनजी की स्थापना कर गोवर्धन पूजा की। इससे पूर्व दीपावली की रात व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में विधि विधान के साथ लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की और घरों में भी लक्ष्मी पूजन हुए। बच्चों तथा महिलाओं ने अनार, चकरी, फुलझडियाँ आदि की आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाई। गैस एजेंसी व ट्रेवल्स, ट्रांसपोर्ट सहित अन्य व्यवसायियों ने अपने कार्यालय, गोदाम तथा वाहनों की भी पूजा की तथा मिठाईयाँ बाँटी। पोरवाल समाज के अध्यक्ष शिवनारायण कारा तथा गोगापुर तालाब किनारे स्थित गौशाला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कसेरा ने बताया गौशाला में भी गोवर्धन पूजा की गई।