img-fluid

शुक्रवार को मनी पड़वा..महिलाओं ने किया गोवर्धन पूजन

November 02, 2024

महिदपुर रोड। दीपावली के अगले दिन शुक्रवार को नगर की महिलाओं ने पड़वा पर्व मनाया और गोवर्धन पूजा की। इस दिन सुबह से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लग रही थी और इसके बाद लोग एक-दूसरे से मुलाकात कर दीपावली की बधाईयाँ दे रहे थे।



पड़वा तथा गोवर्धन पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने विभिन्न मोहल्लों एकत्रित होकर में गाय-भैंस के गोबर से गोवर्धनजी की स्थापना कर गोवर्धन पूजा की। इससे पूर्व दीपावली की रात व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में विधि विधान के साथ लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की और घरों में भी लक्ष्मी पूजन हुए। बच्चों तथा महिलाओं ने अनार, चकरी, फुलझडियाँ आदि की आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाई। गैस एजेंसी व ट्रेवल्स, ट्रांसपोर्ट सहित अन्य व्यवसायियों ने अपने कार्यालय, गोदाम तथा वाहनों की भी पूजा की तथा मिठाईयाँ बाँटी। पोरवाल समाज के अध्यक्ष शिवनारायण कारा तथा गोगापुर तालाब किनारे स्थित गौशाला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कसेरा ने बताया गौशाला में भी गोवर्धन पूजा की गई।

Share:

दीपावली मिलन समारोह का आयोजन, विधायक और अन्य लोग शामिल हुए

Sat Nov 2 , 2024
महिदपुर रोड। नगर में पोरवाल समाज के कारा परिवार द्वारा शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि और मिलने जुलने वाले लोग शामिल हुए। आयोजन में विधायक दिनेश जैन, ब्राह्मण, पोरवाल, जैन, राजपूत, राठौर, दर्जी समाज सहित अन्य वर्गों के समाजजन व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए तथा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved