डेस्क: आज 29 जून से चातुर्मास या चौमासा शुरू हुआ है. चातुर्मास में देव सोते रहते हैं, इसलिए विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि को देव शयन करते हैं, इसलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. हर साल इस दिन से चातुर्मास प्रारंभ होता है. कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि को देव उठते हैं, इसलिए उसे देवउठनी एकादशी कहते हैं. उस दिन चातुर्मास खत्म होता है. इस साल चातुर्मास 29 जून से 22 नवंबर तक है. 23 नवंबर को चातुर्मास की समाप्ति हो जाएगी. चातुर्मास के कारण 29 जून से 22 नवंबर तक शादी, सगाई, गृह प्रवेश आदि पर रोक रहेगा. उसके बाद से ही शहनाई बजेगी. ज्योतिष से जानते हैं नवंबर और दिसंबर के विवाह, गृह प्रवेश मुहूर्त.
नवंबर-दिसंबर 2023 में विवाह मुहूर्त
23 नवंबर को चातुर्मास खत्म होगा और उस दिन से ही विवाह के शुभ मुहूर्त मिलने लगेंगे. इस साल नवंबर में विवाह के 5 शुभ मुहूर्त और दिसंबर में भी विवाह के 5 मुहूर्त हैं. इस तरह से नवंबर और दिसंबर में विवाह के कुल 10 शुभ मुहूर्त हैं.
नंवबर 2023 विवाह मुहूर्त
दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त
नवंबर-दिसंबर 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त
इस साल नवंबर और दिसंबर में गृह प्रवेश के लिए कुल 10 शुभ मुहूर्त है. नवंबर 2023 में गृह प्रवेश के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं और दिसंबर 2023 में गृह प्रवेश के 4 शुभ मुहूर्त हैं.
नवंबर 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त
दिसंबर 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved