• img-fluid

    क्राइम पेट्रोल 2.0 में जांच अधिकारी सुनील केलकर की भूमिका में नजर आएंगे मंगेश देसाई

  • March 24, 2022

    मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) का क्राइम थ्रिलर डॉक्यूड्रामा क्राइम पेट्रोल 2.0 (Crime Thriller Docudrama Crime Patrol 2.0) अपनी शुरुआत से ही दर्शकों का प्यार और सराहना हासिल कर रहा है। सस्पेंस, रोमांच और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानियों से भरे हर एपिसोड (episode) के साथ इस शो ने दर्शकों को भी रोमांच से भर दिया है। क्राइम पेट्रोल 2.0 में पुलिस अधिकारियों की भूमिका निभाने वाली एक शानदार स्टार कास्ट में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। यह नाम है प्रसिद्ध अभिनेता मंगेश देसाई का, जो सुनील केलकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    अपने किरदार और इसकी खासियत के बारे के बारे में बताते हुए मंगेश देसाई कहते हैं, “सुनील केलकर एक जांच अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई तरह के मामले देखे हैं, जिससे वो पुलिस बल के लिए एक अनुभव बन गए हैं। उनका कैरेक्टर बड़ा भावनात्मक है और उनमें देश के प्रति अपार प्रेम है। एक ऐसा कैरेक्टर, जो अपने परिवार से पहले देश को प्राथमिकता देता है। हालांकि, जब किसी मामले को सुलझाने की बात आती है, तो वो बहुत गहराई से सोचते और मामले की टोह लेते हैं, जिससे उसे अपराध के रहस्य की जड़ों तक पहुंचने में काफी मदद मिलती है। मैंने एक पुलिस वाले का किरदार पूरी ईमानदारी के साथ निभाने के लिए हर संभव कोशिश की है।”



    अपनी रिसर्च और किरदार की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए वे कहते हैं, “मैंने हमारे द्वारा अनजाने में होने वाली दैनिक घटनाओं से बहुत कुछ सीखा है। उदाहरण के लिए, लोग अनावश्यक रूप से अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का पासकोड देते हैं, जो उन्हें भविष्य में परेशानी में डाल देता है। इससे मुझे छोटी-छोटी बातों से अपना शोध शुरू करने में मदद मिली और मुझे अपने काम के प्रति मेहनती बना दिया। मैं क्राइम पेट्रोल सीरीज़ का उत्साही फैन हूं। मैंने कई बार यह शो देखा है और अब मैं खुद इस तरह के एक प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं। इसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं सही मायनों में क्राइम पेट्रोल 2.0 के साथ इस नए सफर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”

    Share:

    पाबंदियों में राहत के बाद यूरोप के 18 देशों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, डब्ल्यूएचओ ने चेताया- ढील ला सकती है नई लहर

    Thu Mar 24 , 2022
    वाशिंगटन/ब्रुसेल्स। एक तरफ अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट के कारण केस लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ, 18 यूरोपीय देशों में भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। यूरोपीय देशों में नए केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिनमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा, नए मामलों में वृद्धि का बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved