भोपाल। प्रदेश में अपने बयान और ट्वीट (Tweet) को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय विश्नोई (BJP MLA Ajay Vishnoi) ने अपनी ही पार्टी की सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) पर जोरदार हमला किया है। विश्नोई (Vishnoi) ने आज ट्विटर (Tweet) पर लिखा कि मेनका गांधी (Maneka Gandhi) निहायत ही घटिया महिला है। विश्नोई ने मेनका गांधी (Maneka Gandhi) द्वारा जबलपुर वेटरनरी कॉलेज (Jabalpur Veterinary College) के पशु चिकित्सक डॉ विकास शर्मा (Veterinarian Dr Vikas Sharma) से दूरभाष पर मर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर यह बयान दिया है। इसे उनकी नाराजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में प्रदेश कार्यसमिति से भी विश्नोई को दूर रखा गया है।
विश्नोई ने ट्वीट पर लिखा कि ‘विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पश्ुा चिकित्सक डॉ विकास शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हंू कि मेरी पार्टी की सांसद (नेता नहीं)है। विश्नोई के ट्वीट को उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि उनके ट्वीट के समर्थन में कई रीट्वीट भी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अजय विश्नोई मप्र सरकार में पशु पालन विभाग के मंत्री रहे हैं, ऐसे में पशु चिकित्सक के साथ मेनका गांधी द्वारा अभद्र भाषा में बात करने का ऑडियो वायरल होने के बाद विश्नोई ने पशु चिकित्स का पक्ष लिया है। विश्नोई के ट्वीट से पार्टी ने किनारा कर लिया है। किसी भी भाजपा पदाधिकारी ने विश्नोई के ट्वीट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved