इंदौर। 26 जनवरी को बीएसएफ ग्राउंड (BSF Ground) पर पतंग महोत्सव आयोजित (kite festival organized0 किया गया है। इस महोत्सव में 12 शहरों के पतंगबाग पतंग उड़ाने आएंगे। इस मौके पर बच्चों और युवाओं को 5 हजार पतंगें नि:शुल्क वितरित (kites distributed free of charge) की जाएंगी। संस्था सृजन द्वारा सामाजिक सरोकार का संदेश देते हुए यह पतंग उत्सव हर साल आयोजित किया जाता है। संस्था के कमलेश खंडेलवाल (Kamlesh Khandelwal) ने बताया कि बीएसएफ ग्राउंड एयरपोर्ट पर आयोजित इस पतंग उत्सव में 12 जिलों के पतंगबाज (kiteboarder) भाग लेने आ रहे हैं।
श्रेष्ठ पतंगबाजों को पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार (1st, 2nd and 3rd prize) दिया जाएगा, वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। यह उत्सव सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) शामिल होंगे। महोत्सव का आयोजन पिछले 18 सालों से किया जा रहा है। पतंगबाजों से कहा गया कि चाइना डोर का इस्तेमाल न करें। कार्यक्रम में हर साल हजारों लोग परिवार के साथ शामिल होते हैं और दिनभर पतंगबाजी करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved