• img-fluid

    मांडू की फैमस खुरसानी ईमली के पेड़ काट ले गए हैदराबाद

  • July 01, 2023

    • हैदराबाद की कंपनी को धार जिला प्रशासन ने दी बाले-बाले अनुमति, कांग्रेस ने वापस पेड़ों का ट्रांसप्लांट कराने की मांग की
    • कांग्रेस ने दिया लीगल नोटिस

    इंदौर (Indore)। पूरे देश में केवल मांडू में पाई जाने वाली खुरसानी इमली के पेड़ बिना किसी नियम का पालन किए यहां से एक कंपनी द्वारा हैदराबाद में ट्रांसप्लांट कर दिए गए, जबकि इस पेड़ के साथ आदिवासियों की आस्थाएं भी जुड़ी हैं। अब इस मामले में कांग्रेस ने लीगल नोटिस भेजकर धार जिले के वन और प्रशासन के अधिकारियों पर भी सवालिया निशान उठाए हैं कि उन्होंने पेड़ों के ट्रांसप्लांट की अनुमति कैसे दे दी? कांग्रेस ने पेड़ों को वापस मांडू में ही लाए जाने की मांग की है।

    जो भी मांडू घूमने जाता है खुरसानी इमली का खट्टा-मीठा स्वाद जरूर चखता है। यह इमली केवल धार जिले के मांडू में ही पाई जाती है, लेकिन अब इस पर भी संकट आ खड़ा हुआ है। इसी को लेकर कांग्रेस ने मैदान पकड़ा है। कांग्रेस के विधि विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक जयेश गुरनानी और आदिवासी नेता रेवतीरमण राजूखेड़ी ने बताया कि सरकार ने इस मामले में न तो बायोलॉजिकल डायवर्सिटी अधिनियम 2002 के प्रावधान का पालन किया और न ही अवैध क्षरण से होने वाले दुष्परिणाम का ध्यान रखा। दरअसल हैदराबाद की एक कंपनी ग्रीन किंगडम द्वारा हैदराबाद के बॉटनिकल गार्डन में भेजे गए खुरसानी इमली के पेड़ों के वापस लाने के लिए लीगल नोटिस भेजा है।


    साथ ही कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। इस मामले में राजूखेड़ी ने कहा कि यह पेड़ नहीं हैं, बल्कि हम आदिवासियों की आस्था का केंद्र हैं और दुर्लभ हैं। लेकिन इनके ट्रांसप्लांट को लेकर नियमों का पालन नहीं किया गया। इससे कई आदिवासी भाई अपना रोजगार भी चलाते हैं। पूरे पेड़ के पेड़ ट्रांसप्लांट किए जाने के मामले में आदिवासियों में बेहद आक्रोश है। हमने धार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों को नोटिस भेजा है, ताकि पेड़ वापस लाए जा सकें। गुरनानी ने कहा कि अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता है तो हम आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे, लेकिन खुरसानी इमली के पेड़ जिले में लाकर ही रहेंगे।

    Share:

    कपास पर मंडी टैक्स अब 0.7 प्रतिशत

    Sat Jul 1 , 2023
    डेढ़ प्रतिशत था टैक्स, इस कारण महाराष्ट्र के जिलों में शिफ्ट हो रहा था व्यापार इंदौर (Indore)। कपास की फसल पर जल्द ही 0.7 प्रतिशत मंडी टैक्स लगेगा। पहले इस पर 1.7 प्रतिशत मंडी टैक्स लगता था, जिसको लेकर यहां का व्यापार महाराष्ट्र के जिलों में शिफ्ट हो रहा था। इसकी मांग किसानों और व्यापारिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved