मंदसौर। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना से सुरक्षित नहीं हैं। जिले के सुवासरा सुवासरा थाना प्रभारी आर सी गौड़ का रविवार को कोरोना के चलते निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार सुवासरा थाना प्रभारी आरसी गौड़ विगत दिनों कोरोना संक्रिमत पाये गए। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए इंदौर के अरविन्दो अस्पताल में 26 दिसम्बर को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था। आज सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होने अंतिम सांस ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved