img-fluid

मंदसौर में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत, मंत्री देवड़ा ने दिये जांच के निर्देश

July 26, 2021

कहा- लापरवाही बरतने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा

भोपाल। प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले के ग्राम खखराई में रविवार शाम को जहरीली शराब से हुई तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि घटना में लापरवाही बरतने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने घटना के संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को जाँच और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री देवड़ा ने घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं।

आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामर निलंबित
ग्राम खखराई की घटना के पश्चात आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उप निरीक्षक डामर वृत मल्हारगढ़ में तैनात थे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि उक्त घटना में आगे की कार्यवाही लगातार जारी है।

बता दें कि मंदसौर जिले के मल्हारगढ के ग्राम खखराई में रविवार शाम को जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई, गंभीर रूप से बीमार दो व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मरने वालों के नाम घनश्याम बावरी, श्याम लाल मेघवाल, मनोहर लाल बागरी है। गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती व्यक्ति का नाम पर्वत सिंह बताया जा रहा है।

शराब पीकर बीमार हुए पर्वत सिंह, परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि कहीं से मृतक शराब लेकर आए थे और उन्होंने शराब पी थी। उसके बाद शाम तक इनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर खखराई पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

देश की आजादी में शहीदों के योगदान को हम कभी भुला नहीं पाएंगेः डॉ. मिश्र

Mon Jul 26 , 2021
ग्वालियर। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार शाम को डबरा में अमर शहीद भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। भगत सिंह प्रतिमा चौक का नाम भगत सिंह के नाम से करने और डबरा शहर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved