img-fluid

मंदसौर : ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, कई दुकानें आई चपेट में, लाखों रुपए का नुकसान

April 22, 2023

मंदसौर (Mandsaur) । मंदसौर के दलोदा (daloda) में 21 अप्रैल की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ऑटो पार्ट्स की दुकान (auto parts store) में भीषण आग (Fire) लग गई. आग ने देखते ही देखते आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग को बुझाने के लिए 9 फायर ब्रिगेड और पानी के कई टैंकरों का इस्तेमाल करना पड़ा. रेस्क्यू टीमों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. आग की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

जानकारी के मुताबिक, दालोदा में नागर ऑटो पार्ट्स की दुकान है. रात करीब 8 बजे इस दुकान में आग लग गई. इसमें टायर, बैटरी, ऑयल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग तुरंत फैलने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बेकाबू हो गई. इधर, आग की लपटें देखते ही हड़कंप मच गया. लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग यहां-वहां भागने लगे. आसपास के दुकानदारों ने कोशिश की कि आग उन तक न पहुंचे, लेकिन उसने इन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.


9 फायर ब्रिगेड का करना पड़ा इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि आग ने कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. इस वजह से कई लोग तनाव में आ गए. वहां भी अफरा-तफरी मच गई. दूसरी ओर, आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया. कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी अनुराग सुजानिया सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. आग पर काबू पाने के लिए मंदसौर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के अलावा नगरी नगर परिषद, चितामऊ, श्यामगढ़, नारायणगढ़, मल्हारगढ़, पिपलिया, जावरा और रतलाम से भी फायर ब्रिकेड बुलानी पड़ी.

आग बुझाने किसानों ने लगाए अपने टैंकर
इसके अलावा आसपास के गांवों के कई किसान अपने-अपने टैंकरों में आग बुझाने के लिए पानी ले आए. सभी ने मिलकर आग बुझानी शुरू कर दी. लेकिन, आग विकराल थी और लगातार फैलती जा रही थी. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका.

Share:

दुश्मन का हमला बेअसर करेगा 'नागास्त्र', इस्राइल को पीछे छोड़ भारतीय कंपनी ने हासिल किया सौदा

Sat Apr 22 , 2023
नागपुर। मानव रहित विमान ‘नागास्त्र’ भारतीय सेना की ताकत कई गुना बढ़ाने वाला है। नागपुर की भारतीय कंपनी को 450 विमानों का ठेका मिला है। एक साल के भीतर इसकी आपूर्ति करनी होगी। नागास्त्र-1 आने के बाद अपना कोई नुकसान किए बिना दुश्मनों को खत्म करना काफी आसान हो जाएगा। यह पाकिस्तान व चीन जैसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved