• img-fluid

    मंदसौर : टोटका हुआ कामयाब तो गधों की आयी मौज, लोगों ने खूब खिलाएं गुलाब जामुन, जाने मामला

  • July 27, 2024

    मंदसौर (Mandsaur) । और गुलाब जामुन (Gulab jamun) खाओ, भपरेट खाओ… दो गधों (Donkeys) ने अपने सामने परोसे गए पूरे तीन किलो गुलाब जामुन चट कर दिए। आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग इस तरह इन गधों को ‘पार्टी’ दे रहे हैं। ना सिर्फ भरपेट मीठा (sweet dish) खिलाया गया बल्कि माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी भी उत्सुकता बढ़ गई है तो आइए आपको बताते हैं यह पूरा माजरा है क्या।

    दरअसल, गधों को यह गुलाब जामुन वाली पार्टी इसलिए दी जा रही है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि इनकी वजह से उनके इलाके में बारिश हुई है और लाखों लोगों का इंतजार खत्म हुआ है। मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है। एक सप्ताह पहले इन गधों की मदद से श्मशान घाट में सांकेतिक रूप से हल जोता गया और फसल की बुआई की गई। लोगों के विश्वास के मुताबिक सात दिन के भीतर मंदसौर में खूब झमाझम बारिश हुई।


    गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद यहां चंद्रपुर के निवासियों ने पशुपतिनाथ मंदिर में गधों को गुलाब जामुन खिलाए। गधों को गुलाब जामुन खिलाते हुए स्थानीय निवासी संजय पंवार ने बताया कि पिछले 25 सालों से इस प्रकार के टोटके किए जाते हैं। हर बार यह सफल रहा है। इस बार भी बारिश में देरी होने पर 7 दिन पहले श्मशान घाट में टोटका किया गया था। पानी बरसने के बाद गधों को करीब 3 किलो गुलाब जामुन खिलाए गए है।

    अच्छी बारिश के लिए अक्सर इस तरह के टोटके किए जाते हैं। कहीं गधे पर आदमी को उलटा बिठाकर घुमाया जाता है तो कहीं श्मशान में हल चलाया जाता है। कई जगह पूजा-पाठ से लोग इंद्रदेव को खुश करने की कोशिश करते हैं।

    Share:

    झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, 5 समन नजरअंदाज के बाद जमीन माफिया कमलेश गिरफ्तार

    Sat Jul 27 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । रांची जमीन घोटाले (Ranchi land scam)में ईडी ने शुक्रवार रात आठ बजे जमीन माफिया कमलेश (Land Mafia Kamlesh)कुमार को गिरफ्तार (Arrested)कर लिया। शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचा था। पांच समन पर गैर हाजिर रहने वाले कमलेश से एजेंसी के जांच पदाधिकारी ने पूछताछ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved