• img-fluid

    Mandsaur: मंदसौर में हादसे का शिकार हुई सीएम की सभा में जा रही बस, पांच लोग घायल

  • May 11, 2023

    मंदसौर (Mandsaur)। मंदसौर (Mandsaur) जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की सभा में जाते लोगों से भरी एक बस गुरुवार को पलट गई। इस हादसे में करीब पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आने पर उसे इंदौर (Indore) एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है। यह हादसा नाहरगढ़ बिल्लोद नदी के पास हुआ। कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सरकारी कार्यक्रमों में लोगों को जबरदस्ती ले जाना और फिर उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम ना करना आपराधिक लापरवाही की तरह है।


    बता दें कि सवारी से भरी है बस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीतामऊ तहसील में आयोजित कार्यक्रम में जा रही थी कि बस नाहरगढ़ बिल्लोद नदी के पास पलट गई। हादसे के दौरान बस में करीब दो दर्जन लोग सवार होना बताया जा रहे हैं। पांच लोग घायल हुए हैं। बस में सवार घायलों को मंदसौर जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे।

    हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) का भी ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा कि मंदसौर के सीतामऊ में मुख्यमंत्री के लाडली बहना आयोजन में जा रही दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुर्घटना में घायल बहनों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ले जाया जा रहा था। मैं मुख्यमंत्री जी को विनम्रता पूर्वक आगाह करना चाहता हूं कि सरकारी कार्यक्रमों में लोगों को जबरदस्ती ले जाना और फिर उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम ना करना आपराधिक लापरवाही की तरह है। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से लौट रही बस और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। राजनीतिक फायदे के लिए बिना किसी सुरक्षा के मध्य प्रदेश की जनता और माताओं-बहनों को कार्यक्रम में लाना, न सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग है बल्कि अत्यंत अमानवीय कृत्य है। सत्ता के दुरुपयोग की इस परंपरा को तत्काल बंद किया जाए।

    Share:

    छतरपुर में एक अजीब मामला, पति ने बेडरूम में लगाया सीसीटीवी कैमरा, पत्नी पहुंची कोर्ट

    Thu May 11 , 2023
    छतरपुर (Chhatarpur) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में अजीब मामला सामने आया है। छतरपुर एसपी को एक महिला (Woman) ने शिकायत की है कि उसके पति ने बेडरूम समेत पूरे घर (house) में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगा दिए हैं। इससे उसकी निजता भंग होने का खतरा है। पति का दूसरी महिला से अफेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved