मंदसौर। नौ दिनों की लम्बी छुट्टियों के बाद कृषि उपज मंडी (Mandsaur Agricultural produce market) खुली। मंडी में सोमवार को लहसुन और सोयाबीन की बम्पर आवक (Garlic and soybean bumper inward) हुई, लेकिन किसान लहसुन के भाव से संतुष्ट नजर नहीं आयें उनके अनुसार भाव कम दिये जा रहे है। वहीं सोयाबीन के दाम सोमवार को भी उंचे रहे 6000 रूपय प्रति क्विंलट के उपर सोयाबीन बिकी।
मंडी निरीक्षण अजित भाभर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मंडी में ढेर लगाकर निलामी पर रोक लगा दी गई है। अब सभी फसलों की नीलामी वाहनों में ही की जा रही है।
मंडी के बाहर लगी फसलों से लदे वाहनों की लम्बी कतार
नौ दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को मंदसौर मंडी खुलने वाली थी जिसके चलते रविवार सुबह से किसानों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका था रविवार की शाम तक मंडी का मुख्य द्वारा ही बंद करना पड़ गया था। जिसके बाद सोमवार को भी मंडी के बाहर फसलों से लदे वाहनों की लम्बी कतार देखने को मिली। इन दिनों मंडी में लहसुन, गेहूं और सोयाबीन की बम्पर आवक हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved