img-fluid

राजकुमार, मालवा मिल और पाटनीपुरा की मंडियां आज से बोगदों में हुईं शुरू

January 03, 2022

  • तीनों सब्जी मंडियों के लिए भंडारी ब्रिज बोगदों में जगह अलॉट की

इंदौर। कई दिनों से चल रही मशक्कत के बाद आखिरकार आज से भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) के बोगदों में राजकुमार, मालवा मिल (Malwa Mill) और पाटनीपुरा की सब्जी मंडियां (Vegetable markets of Patnipura) एक साथ शुरू हो गईं। इससे पहले सब्जी व्यापारियों (vegetable traders) को बुलाकर जगह अलॉट की गई और तत्काल दुकान लगाकर मंडी शुरू कराई गई। इस दौरान नगर निगम (municipal Corporation) के कई आला अधिकारियों से लेकर सब्जी व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी (Association officials) भी मौजूद थे। करीब 300 से ज्यादा दुकानों के लिए जगह अलॉट की गई है।

पिछले दिनों नगर निगम ने राजकुमार सब्जी मंडी (Rajkumar vegetable market) में बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 से ज्यादा कच्ची-पक्की दुकानों को जेसीबी (JCB) की मदद से ढहा दिया था। इसको लेकर काफी हंगामा मचा था। इसके बाद निगम ने मालवा मिल में सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी मंडी के लिए चेतावनी दी थी और बाद में फिर वहां मंडी हटाने के लिए टीम भेज दी थी। पाटनीपुरा में वर्षों से सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को भी हटा दिया गया था।


इन तीनों ही मंडियों के लिए भंडारी ब्रिज माता मंदिर (Bhandari Bridge Mata Mandir) के समीप बोगदों में सफाई अभियान (Cleanliness drive in Bogd) चलाया जा रहा था, ताकि तीनों मंडियां शिफ्ट की जा सकें। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां सारा कार्य पूरा होने के बाद आज सुबह तीन सब्जी मंडी की एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलवाया गया और एक समान दुकानों के लिए चूना डालकर लाइनें बिछा दी गईं। उन स्थानों पर व्यापारियों को दुकानें लगाने की अनुमति दे दी गई।

निगम अधिकारियों (corporate officers) के मुताबिक तीनों मंडियों के दुकानदारों को यहां जगह दी जा रही है, ताकि अन्य क्षेत्रों में सडक़ किनारे दुकानें नहीं लगें। 300 से ज्यादा व्यापारियों को दुकानें आवंटित किए जाने का टारगेट रखा गया है। आज सुबह से कई व्यापारियों ने नई जगह मिलने के बाद दुकानें लगाकर व्यापार भी शुरू कर दिया।

Share:

केंद्र ने कोविड बेड बढ़ाने के लिए दिए करोड़ों, मध्यप्रदेश ने खर्चे ही नहीं

Mon Jan 3 , 2022
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते केंद्र सरकार (central government) ने राज्यों के लिए 23 हजार 123 करोड़ रुपए के आपातकालीन पैकेज (emergency package) की व्यवस्था की थी, जिसके तहत अस्पतालों (hospitals) में बेड बढ़ाए जाने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं की जाना थीं, लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भी उक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved