img-fluid

‘मस्जिद को तोड़ कर बनाया मंदिर’, पोस्टर लगाकर दी राम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

January 28, 2024

डेस्क: कानपुर (Kanpur)  में मेस्टन रोड स्थित राम जनकी मंदिर (Ram Janaki Temple) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) दी है. मंदिर के साथ ही यहां पुजारी और बीजेपी नेता (BJP Leader) को भी बर्बाद करने और गोली मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में मंदिर की दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया है. यह पोस्टर शनिवार-रविवार की रात में लगाया गया है. कुछ पोस्टर मंदिर के बाहर जमीन पर भी गिरे मिले हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस पोस्टर चिपकाने वाले व्यक्ति के बारे में पता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक मेस्टन रोड स्थित राधा कृष्ण बीच वाले मंदिर की दीवार पर रविवार सुबह यह पोस्टर चिपका हुआ देखा गया. इसके बाद मंदिर के ट्रस्टी रोहित साहू ने पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस के मुताबिक पोस्टर में रोहित शाहू को धमकी दी गई है.


इस धमकी में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जिक्र है. दरअसल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान इस मंदिर में भव्य आयोजन किए गए थे. आरोपी को इस आयोजन पर आपत्ति है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की. कहा कि यह किसी अराजक तत्व की शरारत है. जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा.पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पोस्टर में रोहित साहू को संबोधित करते हुए लिखा है कि अब पानी सिर से ऊपर गुजर चुका है.

आरोपी ने लिखा है कि मस्जिद तोड़ कर अयोध्या में मंदिर बना है और इसका पूरे देश में जश्न मनाया गया है. आरोपी ने धमकी देते हुए लिखा है कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार की वजह से लोग बचे हुए थे, लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी ने रोहित शाहू को धमकी देते हुए लिखा है कि वह मुस्लिम एरिया से होकर निकलता है, अब उसका घर से निकलना भी दूभर हो जाएगा. आगे लिखा है कि उसने बड़े बड़े कांड किए हैं और अभी भी उसके पास कट्टे की कमी नहीं है, जल्द ही वह उसे ऊपर भेजने की व्यवस्था करेगा.

Share:

नीतीश ने छोड़ा-ममता की दूरी-अखिलेश से खींचतान, अब 'INDIA' गठबंधन का क्या होगा?

Sun Jan 28 , 2024
नई दिल्ली: जिस नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इंडिया गठबंधन (india alliance) की आधारशिला रखी. पटना, दिल्ली से लेकर कोलकाता तक जाकर सभी विपक्षी पार्टियों (opposition parties) को साथ लाने की पहल की, वह अब पाला बदल उसी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हो लिए हैं जिनकी सरकार (Goverment) को 2024 में हराने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved