मंडी (Mandi) । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने गुरुवार को मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Minister Vikramaditya Singh) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह उन्हें धमकी नहीं दे सकते और उन्हें वापस नहीं भेज सकते क्योंकि यह उनके पूर्वजों की संपत्ति नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह और राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे, हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में सबसे आगे हैं। मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए, कंगना ने कहा, ”ये तुम्हारे बाप-दादा की रियासत नहीं है कि तुम मुझे डरा, धमका के वापस भेज दोगे।”
कांग्रेस नेता और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की मंडी से प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज जिस तरह की भाषाशैली का इस्तेमाल किया है, खासतौर पर हमारे, कांग्रेस, हिमाचल प्रदेश के लिए, उसके लिए उन्हें नमन करता हूं। आजतक ऐसी भाषा का इस्तेमाल हिमाचल में नहीं हुआ होगा। कुछ महीने पहले सदी की सबसे बड़ी आपदा हिमाचल में आई, लेकिन क्या उस समय एक दिन भी मनाली में आप गईं? विक्रमादित्य ने आगे कहा, ”हमने ग्राउंड जीरो पर जाकर काम करवाया और दिल्ली में जाकर नितिन गडकरी से मुलाकात की। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हिमाचल के मुद्दे नहीं है कि आप क्या खाती हैं या फिर मुंबई में पीती हैं। कृपया मुद्दों पर बात करें, अपने विजन के बारे में बताएं। आपदा के समय आपने क्या किया, यह सब बात करें। बिना मतलब की बातें करके आप जनता का समय नष्ट कर रही हैं।”
इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा था, ”यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है, जहां चाय बेचने वाला एक छोटा, गरीब लड़का लोगों के सबसे बड़े नायक और प्रधानसेवक हैं।” विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को कहा था कि कंगना ‘विवादों की रानी’ हैं और समय-समय पर दिए गए उनके बयानों पर सवाल उठते रहेंगे। गोमांस खाने पर कंगना की कथित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए, विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, “मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें बुद्धि दें और आशा करते हैं कि वह ‘देवभूमि’ हिमाचल से बॉलीवुड में शुद्ध होकर वापस जाएंगी क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी क्योंकि वह हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।”
बता दें कि विक्रमादित्य सिंह भूतपूर्व भुशर एस्टेट के वंशज हैं, जिसे अब रामपुर के नाम से जाना जाता है, जो मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह को ‘पप्पू’ बताते हुए, कंगना ने कहा कि दिल्ली में एक ‘बड़ा पप्पू’ है और हिमाचल में ‘छोटा पप्पू’ कहता है कि वह गोमांस खाती हैं। उन्होंने पूछा कि वह उनके गोमांस खाने का सबूत क्यों नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, ”मैं आयुर्वेदिक और योगिक जीवनशैली का पालन करती हूं।” विक्रमादित्य सिंह को एक नंबर का झूठा और पलटूबाज करार देते हुए उन्होंने आश्चर्य जताया कि जब ‘बड़ा पप्पू’ ‘नारी शक्ति’ को नष्ट करने की बात करता है तो उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने पिता और मां की मदद के बिना फिल्म उद्योग में अपना नाम बनाया है… मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं और लोगों की सेवा करना चाहती हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved