जबलपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा है कि प्रदेश में सैकड़ों सहकारिता समितियां इसलिये डिफॉल्टर घोषित हो गई हैं क्योंकि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों से झूठे वादे कर दिये थे। उन्होंने मंडी चुनाव को लेकर ऐसी संभावना जताई कि अब पहले विधानसभा चुनाव होंगे उसके बाद ही मंडी चुनाव कराये जा सकते हैं। नगर प्रवास के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए मंत्री भदौरिया ने बताया कि साल 2018 के चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ का वायदा किया था, उस दौरान सरकार में आने के बाद कमलनाथ जी ने कहा था कि उन्होंने बड़ी संख्या में किसानों के कर्ज माफ कर दिये हैं।
ऐसा हुआ नहीं और इसके चलते कई सहकारिता समितियां डिफाल्टर होने की कगार पर पहुंच गई थीं। इसके लिए मंत्री ने पूरी तरह उस समय के कमलनाथ सरकार पर ठीकरा पर फोड़ा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मंडी चुनाव हो पाएंगे इसे लेकर संशय है। जिस तरह इन चुनाव का समय नजदीक है, इसलिये मंडी चुनाव टलने की संभावना बन गई है। इस मौके पर उन्होंने जोर देकर कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। जनता का आशीर्वाद मिलने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved