• img-fluid

    चिकित्सक नगर से महालक्ष्मी नगर की सडक़ पर लगने वाली मंडी निगम टीम ने हटाई

  • February 26, 2023

    • दो बार पहले भी कार्रवाई कर चुके हैं, मंडी लगने से पूरी सडक़ पर होता है यातायात जाम

    इन्दौर (Indore)। कल शाम निगम की टीम (corporate team) ने चिकित्सक नगर से महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar) के बीच सडक़ के आसपास के हिस्सों में लगने वाली सब्जी मंडी (vegetable market) को हटाने की कार्रवाई की। कुछ दिनों पहले भी मंडी हटाई गई थी, लेकिन वहां फिर से धीरे-धीरे दुकानें लगना शुरू हो गई थी।

    शहर में कई स्थानों पर अभी भी सडक़ घेरकर सब्जी मंडी लगाने का सिलसिला जारी है। इनमें कांच मंदिर रोड, राजमोहल्ला, पंढरीनाथ पर हरसिद्धि पर सडक़ घेरकर कहीं दुकानें लग रही है तो कहीं फूलमंडी ही शुरू हो गई है। पूर्व में निगम की टीम ने कार्रवाई कर दुकानदारंों को चेतावनी दे दी थी, लेकिन थोड़े समय बाद धीरे-धीरे वहां फिर दुकानें शुरू हो जाती हैं।


    कुछ बड़े स्थानों की मंडियों को पिछले दिनों ब्रिज के बोगदों में जगह आवंटित की थी। यह प्रयोग सफल रहा था, लेकिन अन्य स्थानों की मंडियां नहीं हट पा रही है। चिकित्सक नगर में सडक़ पर लगने वाली मंडी को कल शाम झोनल और निगम की रिमूवल टीम ने हटाने की कार्रवाई की। वहां फिर मंडी ना लगे, इसके लिए निगम की टीम वहां क्षेत्र में निगरानी रखेगी।

    Share:

    अहाते बंद होने से पहले सडक़ पर छलकाने लगे जाम

    Sun Feb 26 , 2023
    इंदौर। सरकार (Government) द्वारा प्रदेश (State) के अहाते (Aahate) बंद करने की घोषणा के बाद अप्रैल (April) से पहले सारे अहाते बंद हो जाएंगे। लेकिन इससे पहले लोग सडक़ों (Roads) पर खड़े होकर जाम छलकाते नजर आए। पुलिस (Police) ने उन पर कार्रवाई भी की है। शिप्रा पुलिस (Shipra Police) ने बताया कि राहुल पिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved