ये कैसी थर्टी फर्स्ट…मौत ने जश्न मनाया…कार सवार घुस गए पेड़ में…
इंदौर। पुलिस ने रात को नशे में वाहन चलाने वाले लोगों पर लाख लगाम लगाने की कोशिश की। हाथों में ब्रीथ एनालाइजर रखकर एक-एक वाहन चालक को रोका और चैकिंग की। स्पीड को लगाम लगाने के लिए स्पीड रडार का सहारा लिया, लेकिन पार्टी मनाने वाले मानने को कहां तैयार थे। ऐसे ही खंडवा रोड पर एक भीषण सडक़ हादसे में कार सवार एक पेड़ को तोड़ते हुए दूसरे पेड़ में जा घुसे। हादसा इतना भीषण था कि कार में फंसे दोनों लोगों को निकालने के लिए घंटेभर तक मशक्कत करना पड़ी। इस बीच एक ने तो दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की सांसें अभी चल रही हैं।
भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि हादसा खंडवा रोड पर जूते-चप्पलों की दुकानों के सामने हुआ। कार (एमपी09-डबल्यूई-6316) में सवार होकर फ्रूट मंडी के कारोबारी रोहित पिता श्रीचंद बजाज निवासी बसंतपुरी कॉलोनी और नितेश पिता गोवर्धन सचदेव निवासी वीर सावरकर नगर पार्टी मनाकर लौट रहे थे। उनके आगे-पीछे उनके साथ पार्टी में गए अन्य लोग भी कार से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रोहित गाड़ी चला रहा था, जबकि नितेश पास वाली सीट पर सवार था। दोनों रफ्तार से गाड़ी दौड़ा रहे थे, तभी उनकी कार के सामने एक ट्रक आया तो दोनों की गाड़ी ट्रक को बचाने के चक्कर में रोड की दूसरी तरफ एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ वहीं धराशाई हो गया। कार रुकी नहीं और दूसरे पेड़ से रगड़ खाते हुए तीसरे पेड़ से जा टकराई। रफ्तार के कारण कार का बोनट दब गया और नितेश और रोहित उसमें दब गए। दोनों के बचाव के लिए एयरबैग भी खुले, लेकिन दोनों एयरबैग फट गए। कार चला रहे रोहित को तो कुछ देर की मशक्कत के बाद निकाल लिया गया, लेकिन उसके पास बैठे नितेश को निकालने में करीब एक घंटा लग गया। नितेश कार में ही तड़पने लगा। लोगों ने जैसे-तैसे बोनट को इधर-उधर किया और नितेश को बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसें आखिरी दौर में थीं। जैसे ही उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, कुछ ही देर में डॉक्टरों ने मृत बता दिया। नितेश कॉलेज छात्र था। उसके पिता मंडी में कारोबारी हैं। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ वह कुछ महूीनों पहले ही खरीदी गई थी।
शराब रखी थी गाड़ी में…राहगीर जैकेट निकालकर भागने लगा
हादसे की शिकार कार की पुलिस ने छानबीन की तो उसमें अलग-अलग तरह की शराब के क्वार्टर व बियर की बोतल भी थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने पार्टी से लौटने के बाद भी शराब पी थी। कुछ प्रत्यक्षदर्शी यह भी बता रहे हैं कि उनके रिश्तेदार पीछे गाडिय़ों में ही आ रहे थे। हादसे की भनक लगते ही वे भी एमवाय अस्पताल पहुंचे। एक रहागीर कार में से जैकेट निकालकर भागने लगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved