• img-fluid

    अतिक्रमण से मुक्त कराई नरेश जिनिंग फैक्टरी की जमीन मंडी प्रशासन ने मांगी

  • November 16, 2021

    • सब्जी मंडी का स्थान भी बदलेंगे यहां कोल्ड स्टोरेज और फल पकाने के गोडाउन बनाए जाएंगे
    • 5 हेक्टेयर जमीन के मिलने के बाद 160 बीघा के आसपास की हो जाएगी उज्जैन मंडी

    उज्जैन। पिछले दिनों मंडी के एमडी उज्जैन आए थे और उन्होंने उज्जैन मंडी को मॉडल मंडी में विकसित करने की योजना बनाने को कहा था। इसी के चलते मंडी प्रशासन ने शासन से और सरकारी जमीन मांगी है, इसके बाद मंडी को विकसित किया जाएगा। किसी भी मंडी को मॉडल मंडी बनाने के लिए 160 बीघा से अधिक जमीन होना आवश्यक है और उज्जैन मंडी के पास वर्तमान में 144 बीघा जमीन है। ऐसे में करीब 16 बीघा जमीन और मंडी को चाहिए तभी मंडी मॉडल मंडी बन सकती है। पिछले दिनों आए राज्य मंडी बोर्ड के एमडी विकास नरवाल ने उज्जैन मंडी को आदर्श और मॉडल मंडी बनाने के लिए निर्देश दिए थे। इस संबंध में मंडी के सचिव श्री बनसोड़ ने बताया मंडी को मॉडल मंडी बनाने के लिए योजना बनाई गई है। इसमें नरेश जीनिंग फैक्ट्री की 5 हेक्टेयर जमीन शासन से हमने मांगी है और यदि यह जमीन मिल जाती है तो मॉडल मंडी के लिए आधुनिक मॉल इस जमीन पर बनाया जाएगा, जिसमें किसान की जरूरत की सभी चीजें यहाँ एक ही स्थान पर मौजूद रहेगी।



    वर्तमान में जो सब्जी मंडी संचालित की जाती है, उस सब्जी मंडी को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा और उस स्थान पर मंडी के बड़े कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे, जहाँ सब्जी विक्रेता अपनी सब्जी को सुरक्षित रख सकेंगे और इसके अलावा व्यापारियों को और सुविधा देने के लिए यहाँ फल पकाने के लिए भी गोडाउन बनाए जाएंगे तथा मंडी उनको किराए पर देगी, इससे मंडी की आय बढ़ेगी और मॉडल एक्ट का पालन भी होगा। अब आने वाले समय में देखना होगा कि नरेश जीनिंग फैक्ट्री की जमीन मंडी को को मिलती है या नहीं। यदि नरेश जिनिंग फैक्ट्री की जमीन नहीं मिली मिलेगी तो आसपास की उप मंडियों में विकास कार्य किए जाएंगे।

    Share:

    आकाश ने बांधी समां, देर रात तक चली भजन संध्या

    Tue Nov 16 , 2021
    आगर मालवा। देवउठनी एकादशी सोमवार को बाबा श्याम का जन्मदिन नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया, इस दिन राणी सती मंदिर परिसर में स्थित बाबा श्याम के मंदिर में भजन संध्या का आयोजन श्याम परिवार आगर के द्वारा रखा गया। राणी सती मंदिर स्थित निर्माणाधीन बाबा श्याम के मंदिर परिसर में आयोजित इस भजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved