उज्जैन। पिछले दिनों मंडी के एमडी उज्जैन आए थे और उन्होंने उज्जैन मंडी को मॉडल मंडी में विकसित करने की योजना बनाने को कहा था। इसी के चलते मंडी प्रशासन ने शासन से और सरकारी जमीन मांगी है, इसके बाद मंडी को विकसित किया जाएगा। किसी भी मंडी को मॉडल मंडी बनाने के लिए 160 बीघा से अधिक जमीन होना आवश्यक है और उज्जैन मंडी के पास वर्तमान में 144 बीघा जमीन है। ऐसे में करीब 16 बीघा जमीन और मंडी को चाहिए तभी मंडी मॉडल मंडी बन सकती है। पिछले दिनों आए राज्य मंडी बोर्ड के एमडी विकास नरवाल ने उज्जैन मंडी को आदर्श और मॉडल मंडी बनाने के लिए निर्देश दिए थे। इस संबंध में मंडी के सचिव श्री बनसोड़ ने बताया मंडी को मॉडल मंडी बनाने के लिए योजना बनाई गई है। इसमें नरेश जीनिंग फैक्ट्री की 5 हेक्टेयर जमीन शासन से हमने मांगी है और यदि यह जमीन मिल जाती है तो मॉडल मंडी के लिए आधुनिक मॉल इस जमीन पर बनाया जाएगा, जिसमें किसान की जरूरत की सभी चीजें यहाँ एक ही स्थान पर मौजूद रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved