फराज शेख, भोपाल
राजाधानी के पुराने भोपाल में अपराधियों से और सख्ती के साथ पेश आने के लिए एसपी नार्थ एमके श्रीवास्तव ने सभी थानों में नई टीम तैयार करने का मन बना लिया है। जिसके तहत पुराने शहर के थानों में तीन और पांच साल से अधिक समय से जमें मठाधीशों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है। इस लिस्ट में उन पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल किए जाएंगे जो बार-बार ट्रांसफर के बाद जुगत बैठाकर पुराने थाने में पोस्टिंग करा लेते हैं। एसपी का मानना है कि इससे क्षेत्र में सक्रिय रसूखदारों तथा अपराधियों से पुलिस जवानों की सांठ-गांठ मजबूत हो जाती है। कई बार इस कारण विवेचनाएं प्रभावित होती हैं तथा अपराधियों को बढ़ावा मिलता है।
एसपी नार्थ एमके श्रीवास्तव के अनुसार पुराने शहर के तमाम थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थानों में पदस्थ उन पुलिस जवानों के नाम तत्काल भेजें जो तीन अथवा उससे अधिक वर्षों से एक ही थाने में पदस्थ हैं। इसी के साथ में उन पुलिसकर्मियों के नामों की लिस्ट भी थाना प्रभारियों से मांगी गई हैं जो कुछ समय लाइन तथा अन्य थानों में काटने के बाद दोबारा और तीसरी चौथी बार तक एक ही थाने में पदस्थापना करा लेते हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों के कारण कई बार देखने में आया कि क्षेत्र में जुआ सट्टा तथा मादक पदार्थों के तकस्करों को बड़ावा मिलता है। क्षेत्र के रसूखदारों के इशारे पर ऐसे पुलिसकर्मी कई बार विवेचनाओं को भी प्रभावित करते हैं। एसपी का कहना है कि तमाम लिस्टों को तैयार करने के बाद में डीआईजी इरशाद वली समक्ष पेश किया जाएगा। जिसके बाद में पुराने भोपाल में पदस्थ पुलिसकर्मियों को नए शहर तथा नए शहर के जवानों को पुराने शहर में दबादला कर बहतर कार्य करने का मौका दिया जाएगा। ओल्ड भोपाल के तमाम थानों में ज्यादा से ज्यादा युवा आरक्षकों तथा अन्य युवा अधिकारियों को पदस्थ कर अधिक बहतर पुलिसिंग कराने के प्रयास किए जाएंगे।
आए दिन आती हैं शिकायतें
उल्लेखनीय है कि एसपी कार्यालय में वर्षों से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों के खिलाफ आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। कई मामलों में ऐसे पुलिसवाले व्यक्ति विशेष के इशारे पर एक तरफा कार्रवाई भी कराते हैं। जिससे पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगते हैं। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए एसपी ने मठाधीषों का तबादला तथा अन्य कार्रवाई करने का मन बना लिया है।
इन थानों में अधिक शिकायतें
पुराने शहर के हनुमानगंज थाने मेें सर्वाधिक ऐसे पुलिसवाले जमें हैं जो दो से तीन बार तक ट्रांसफ होने के बाद आदेशन निरस्त करा चुके हैं व दूसरे थाने जाने के बाद लौटकर आ चुके हैं। इसी प्रकार टीला जमालपुरा ,शाहजहांनाबाद, मंगलवारा, कोहेफिजा, बैरागढ़, बैरसिया, गुनगा, नजीराबाद,निशातपुरा, गांधी नगर और तलैया आदि थानों में भी कई पुलिसकर्मी अंगद के पांव के तरह वर्षों से जमे हुए हैं।
थानों में हड़कंप
एसपी ने गुरुवार को जैसे ही वर्षों से जमे तथा एक ही थाने में एक बार से अधिक रहे पुलिसकर्मियों की लिस्ट भेजने थाना प्रभारियों को आदेश दिए वैसे ही पुराने शहर के तमाम थानों में हड़कंप मच गया। कई ने टीआई से उनका नाम न भेजने का निवेदन किया तो कई ने तो अपने राजनेतिक आकाओं से थाना प्रभारियों को फोन पर आदेशित करा डाला कि हमारे व्यक्ति का नाम लिस्ट में न भेजा जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved