इन्दौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल इस वर्ष की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों को फीस के मामले में बड़ी रियायत देने जा रहा है। मंडल ऐसे वर्ग की पूरी फीस माफ करेगा। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मंडल के संभागीय शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मंडल द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। उसमें विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों से कोई शुल्क न लिया जाए और उनकी पूरी फीस माफ की जाए। इस श्रेणी में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों (संबल योजना) के बच्चे शामिल हैं। इस श्रेणी के वर्ग को सम्पूर्ण तरह के शुल्क में छूट दी गई है। इसी तरह मप्र के निवासी अजा वर्ग से आते हैं और इस परिवार के समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 1 लाख आठ हजार रुपए से अधिक नहीं है उन्हें भी प्रथम अवसर के लिए संपूर्ण परीक्षा शुल्क में राहत मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved