लंदन। इंग्लैंड के पेशेवर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा का करार एक साल के लिए बढ़ा दिया है। पोग्बा का करार इस सीजन के बाद खत्म हो रहा था,लेकिन अब वह 2022 तक क्लब में बने रहेंगे।
पोग्बा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के अभी तक के इस सीजन में टीम के सभी तीनों मैचों में शुरुआती टीम में शामिल थे। अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान पोग्बा ने कहा था कि स्पेनिश लीग रियल मेड्रिड के साथ खेलना उनका सपना है। पोग्बा के करार को बढ़ाने का फैसला कुछ सप्ताह पहले लिया गया था। फ्रांस की विश्व विजेता टीम के सदस्य पोग्बा 2016 में इटली के जुवेंटस से मैनचेस्टर युनाइटेड में आए थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved