लंदन। मैनचेस्टर यूनाइटेड और स्कॉटलैंड के पूर्व मैनेजर टॉमी डोचर्टी का 92 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। डोचर्टी को फुटबॉल जगत में ‘द डॉक’ के नाम से जाना जाता है।
डोचर्टी अपने करियर में 12 क्लबों के मैनेजर रहे हैं, जिसमें चेल्सी और एस्टन विला भी शामिल हैं। जबकि उन्होंने 1951-59 के बीच स्कॉटलैंड के लिए 25 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रेस्टन नॉर्थ एंड के लिए 300 से ज्यादा मुकाबले खेल है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमें टॉमी डोचर्टी के निधन से बहुत गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने हमें 1977 के एफए कप में शानदार जीत दिलाई थी।”
बता दें कि, डोचर्टी को 1977 में यूनाइटेड ने फिजियो की पत्नी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने के चलते बर्खास्त कर दिया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved