मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने वालेंसिया के स्ट्राइकर फेरान टॉरेस के साथ पांच साल का करार किया है। 20 वर्षीय टॉरेस 2025 की गर्मियों तक क्लब में बने रहेंगे। टॉरेस ने पिछले सीजन में वालेंसिया के लिए 44 मैच खेले हैं और छह गोल किए हैं।
करार को लेकर उन्होंने कहा,”मैं सिटी में शामिल होने के लिए बहुत खुश हूं। हर खिलाड़ी हमला करने वाली टीमों में शामिल होना चाहता है और मैनचेस्टर सिटी विश्व फुटबॉल में सबसे अधिक आक्रमण करने वाली टीमों में से एक है। क्लब के प्रबंधक पेप वास्तव में आक्रामक शैली को प्रोत्साहित करते हैं जिसे मैं पसन्द करता हूं।”
उन्होंने कहा कि सिटी ने पिछले 10 वर्षों में काफी ट्रॉफी जीती हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उस सफलता को जारी रखने में भूमिका निभा सकता हूं।
टॉरेस ने नवंबर 2017 में वालेंसिया के लिए अपनी पहली टीम की शुरुआत कोपा डेल रे में रियल ज़रागोज़ा पर 4-1 की जीत के साथ की। वह क्लब के लिए 50 ला लीगा मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। 2019 में, उन्होंने वालेंसिया के सफल कोपा डेल रे अभियान में छह मैच खेले। उन्होंने वालेंसिया के लिए कुल 97 मैच खेले हैं और नौ गोल किए हैं व 12 गोल करने में सहायता की है।
वह अंडर -17, अंडर-19 और अंडर-21 स्तर पर स्पेन के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने स्पेन के लिए 2017 में यूरोपियन अंडर-17 चैंपियनशिप और 2019 में यूरोपियन अंडर-19 चैंपियनशिप जीती। 2019 के फाइनल में, उन्होंने 2-0 से पुर्तगाल के खिलाफ जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved