• img-fluid

    मैनचेस्टर सिटी ने रचा इतिहास, लगातार चौथी बार ईपीएल खिताब पर कब्जा, वेस्ट हैम को फाइनल में दी मात

  • May 20, 2024


    मैनचेस्टर सिटी. इंग्लिश प्रीमियर लीग (epl) में मैनचेस्टर सिटी (manchester city) का दबदबा बरकरार है. 19 मई को खेले गए फाइनल (final) में वेस्ट हैम (west ham) के खिलाफ 3-2 की जीत के साथ ही टीम ने इतिहास (history) रच दिया. प्रीमियर लीग को लगातार चौथी (fourth) बार जीतने का कारनामा करने वाली मैनचेस्टर सिटी पहली टीम बन गई है. ऐसा करते हुए इस टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के तीन बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.


    प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इस वक्त उनके मुकाबले में कोई भी टीम टिकने की क्षमता नहीं रखती. रविवार को जब वेस्ट हैम के खिलाफ टीम फाइनल खेलने उतरी तो हर किसी की नजर इस मैच के नतीजे पर लगी थी क्योंकि मैनचेस्टर सिटी इतिहास रचने की दहलीज पर थी. टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में 3-2 की जीत के साथ लगातार चौथा खिताब जीतकर फैंस को एक बार फिर जश्न मनाने का मौका दिया.

    मैनचेस्टर सिटी का आक्रामक खेल

    फाइनल मैच में तीन बार की चैंपियन टीम मैनचेस्टर सिटी ने बिल्कुल अपने उसी रंग में खेल दिखाया जिसके लिए वो जानी जाती है. वेस्ट हैम के खिलाफ शुरुआत से ही टीम आक्रामक नजर आई. दूसरे ही मिनट में प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन चुने गए फिल फोडेन ने गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी. वेस्ट हैम की टीम पहले गोल से उबर पाती इससे पहले ही फोडेन ने 18वें मिनट में अपना गोल दूसरा गोल कर दिया.

    मैनचेस्टर सिटी ने शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त बनाते हुए वेस्ट हैम की टीम को दबाव में डाल दिया. पहले हाफ में विरोधी टीम की तरफ से मोहम्मद कुदुस ने गोल कर टीम को राहत पहुंचाई. मैच के 42वें मिनट में कुदुस ने वेस्ट हैम के लिए गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. यहां से मैच में तेजी देखने को मिली और ऐसा लग रहा था सिटी की टीम इतिहास रचने से चूक जाएगी लेकिन रोड्री ने 59वें मिनट में गोल करते हुए टीम को एक बार फइर बढ़त दिलाई दी. इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हुआ.

    सिटी ने तोड़ा यूनाइटेड का रिकॉर्ड

    प्रीमियर लीग में लगातार तीन बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बराबर करने वाली मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसी के साथ अब इस टूर्नामेंट में सिटी ने अपने चिर प्रदिद्वंदी मैनचेस्टर यूनाइटेड के लगातार तीन बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.

    Share:

    आपको ED-CBI की जरूरत क्या है? इनकम टैक्स है तो; अखिलेश यादव ने कह दी बड़ी बात

    Mon May 20 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । SP यानी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)प्रमुख अखिलेश यादव (Chief Akhilesh Yadav)कई केंद्रीय जांच एजेंसियों(central investigating agencies) को बंद (off)करना चाहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि CBI की जरूरत ही क्या है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved